यूएई के क्रिकेटर्स ने कराची में खराब हालात की आलोचना की

कराची। यूएई की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्रमुख शहर कराची में एशियाई एमर्जिंग नेशन्स कप के आयोजन स्थलों में से एक में खेलने के खराब हालात की आलोचना की है। इससे पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को करारा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का प्रयास कर रहे पाक को इससे करारा झटका लगा है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बचाव की मुद्रा में आ गया। एमर्जिंग नेशन्स कप में सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल यूएई रविवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

यहां डिफेंस हाउजिंग सोसाइटी में साउथेंड क्लब में बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। इसपर यूएई की टीम के एक सदस्य ने ट्वीट किया, ‘सुरक्षा से कोई दिक्कत नहीं लेकिन और कई कारण है जिसके कारण दुनिया के इस हिस्से में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अनदेखी हो रही है। वहीं पीसीबी ने हालात से निपटने जिस प्रकार के इंतजाम किये वह समझ से परे हैं। वहीं एक अन्य ट्वीट में अफगानिस्तान की टीम के रोहन मुस्तफा, अहमद रजा और शहजाद ने साउथेंड क्लब में सुविधाओं की कमी पर निराशा जताई है।

Comments are closed.