श्रीलंका ने अंतिम एकदिवसीय में इंग्लैंड को 219 रनों से हराया

गाले : श्रीलंका ने वर्षा प्रभावित अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में मेहमान टीम इंग्लैंड को 219 रनों से हरा दिया हालांकि पांच मैचों की यह सीरीज इंग्लैंड ने 3-1 से जीत ली है। श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हए 50 ओवरों में 366 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

ओपनर डिकवेला ने 95 और दिनेश चांडीमल ने 80 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने 26.1 ओवर में 132 रनों पर ही अपने 9 विकेट गंवा दिए। तभी बारिश आने के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत 219 रनों से लंकाई टीम को विजयी घोषित कर दिया गया।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन स्टोक्स 67 और मोईन अली 37 के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका। श्रीलंका के गेंदबाज़ अकिला धनंजया ने 6.1 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं दुष्मांता चमीरा ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 6 ओवरों के स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।

इससे पहले लंकाई बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज डिकवेला 95 रन और समराविक्रमा 54 रन ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े। इसके बाद दिनेश चांडीमल 80 रन और कुसल मेंडिस 56 रन ने अहम पारियां खेलीं और टीम को 300 रनों तक पहुंचाया।

Comments are closed.