नई दिल्ली । कांग्रेस की ‘जन-आक्रोश रैली’ में पॉकेटमार भी सक्रिय रहे। भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने करीब 12 लोगों के पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। कुछ लोगों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई तो अन्य झंझट से बचने के लिए बगैर शिकायत किए ही गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
नहीं मिली चोरी की शिकायत
रैली में आए मनोज कुमार ने बताया कि वह राहुल गांधी का भाषण सुनने आए थे। उन्होंने कुर्ते के पॉकेट में मोबाइल रखा था। जब रामलीला मैदान में पहुंचा तो मोबाइल फोन गायब हो चुका था। बदमाशों ने कइयों के पर्स भी चुरा लिए। हालांकि पुलिस अधिकारी थाने में किसी चोरी की शिकायत मिलने से इन्कार कर रहे हैं।
क्या बोले समर्थक
राहुल गांधी का समर्थन करने आए हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। साथ ही महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। जिससे लोग परेशान हैं। -उत्कर्ष, बिहार
केंद्र सरकार का तख्ता पलट करने आए हैं, राहुल गांधी से निवेदन है कि वह अभी से हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करें। ताकि केंद्र के साथ राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सके।- कर्मपाल, हरियाणा
पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं केंद्र सरकार इसपर काबू पाने पर नाकाम साबित हुई है। और अन्य वस्तुएं भी महंगी हो रही हैं। सोनू, रोहतक, हरियाणा
केंद्र सरकार को लेकर लोगों में जो जन आक्रोश हैं उसे राहुल गांधी तक पहुंचाने के लिए आए हैं। देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है महिलाओं का शोषण हो रहा है। – अरुण कुमार, मेरठ
कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। क्योंकि 15 लाख खाते में देने का वादा किया गया था अभी तक खाते में 15 लाख रुपये नहीं आए। गरीबों को परेशानी हो रही है।- गुरुचरण सिंह, अंबाला
Comments are closed.