विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन (NGO) को NLGI अमेरिका ने इंदौर मे पर्यावरण को बढ़ावा देने अपना सहयोगी बनाया

न्यूज़ डेस्क : विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन (NGO) को नेशनल लुब्रीकेंट एंड ग्रीज़ इंडस्ट्री, अमेरिका (NLGI) द्वारा इंदौर मे पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं इंदौर को हरा बनाने के लिए अपना सहयोगी बनाया l NLGI पूरे विश्व मे ऑटो इंडस्ट्री को लुब्रीकेंट एंड ग्रीज़ की नई -नई तकनीक से अवगत करती है एवं यह पूरे विश्व मे  लुब्रीकेंट, पेट्रोलियम एंड ग्रीज़ से जुड़े सभी कम्पनिओं का मार्गदर्शन भी करती है l 

 

NLGI द्वारा भारत एवं खास कर इंदौर मे अपना सहयोगी बनाने पर विथ यू संस्था के अध्यक्ष विश्वबंधु ने कहा की – यह हमारी संस्था के लिए बहुत ही गौरव की बात है की देश के साथ -साथ विदेश मे भी संस्था के कार्यो को लोग महसूस कर रहे है और अब साथ मे काम करने का अवसर देय रहे है l विथ यू वेलफेयर एसोसिएशन (NGO) देश मे सामाजिक कार्यो के द्वारा अपनी पहचान बना रहा है और जल्द ही देश के प्रत्येक शहरो मे अपने कार्यो के विस्तार पर कार्य कर रही है l

 

इस कार्यक्रम मे एस. एस राजकुमार, डायरेक्टर इंडियन ऑयल, आर. के. मल्होत्रा, डायरेक्टर जनरल, FIPI, सचिन अग्रवाल , वाईस प्रेजिडेंट, वॉल्वो इंडिया ने अपने हाथों से  इस कार्य की शुरुआत देश विदेश से आये हजारों प्रतिनिधि के साथ की। 

 

 

Comments are closed.