जाने आपके पसंदीदा ज़ी टीवी के सितारों का कैसे मनाएंगे रक्षा बंधन

आपके पसंदीदा ज़ी टीवी के सितारों का रक्षा बंधन

‘वो अपना सा’ में जाह्नवी का रोल निभा रहीं दिशा परमार कहती हैं, ‘‘रक्षा बंधन को लेकर मेरी कुछ खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मैं इसे हर साल अपने भाई के साथ मनाऊं। बचपन में मुझे राखी का बेहद इंतजार रहता था क्योंकि मुझे पता होता था कि मुझे बहुत से गिफ्ट मिलेंगे और मैं जो भी मांग करूंगी वो मुझे मिल जाएगा। पहले हमें गिफ्ट में चॉकलेट्स मिलती थी लेकिन जैसे मैं बड़ी हुई मेरे भाई मुझे पैसे देने लगे ताकि मैं अपनी मनपसंद चीज खरीद सकूं। यह एक खूबसूरत त्यौहार है जिसे बहुत से टीवी शोज में भी दिखाया जाता है। हालांकि मुझे टीवी पर कोई राखी सीन करने का मौका नहीं मिला क्योंकि उसमें मेरा कोई भाई नहीं था और अब वो अपना सा में भी मेरा कोई भाई नहीं है।

 

सेठजी में टाइटल रोल निभा रहीं गुरदीप कोहली कहती हैं, ‘‘हां मैं भी रक्षा बंधन मनाती हूं। मेरा कोई रियल भाई नहीं है इसलिए मैं अपने कजिन भाइयों को राखी बांधती हूं। अब मेरा एक बेटा और एक बेटी है तो पिछले दो साल से परिवार में राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। हम राखी पर अपने बच्चों को यह बताते हैं कि यह सिर्फ राखी बांधने के बारे में नहीं है बल्कि यह एक वादा है कि भाई और बहन हमेशा एक दूसरे का ख्याल रखेंगे।’’

‘कुंडली भाग्य’ में ऋषभ लुथरा की भूमिका निभा रहे मनित जौरा कहते हैं, ‘‘जिंदगी में किसी ऐसे इंसान का होना बहुत जरूरी है जिससे हम सारी बातें शेयर कर सकें। अपने भाई-बहनों से मेरा इसी तरह का रिश्ता है। हम सभी को घूमने का बहुत शौक है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ऐसे संयुक्त परिवार का हिस्सा हूं जिसमें मेरे 5 भाई-बहन हैं। हम सभी ने मिलकर शानदार वक्त गुजारा, खूब बड़े और फिर गले भी लगे क्योंकि हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। हम एक पंजाबी परिवार हैं जिसे खाना बहुत पसंद है। तो मुझे याद है कि मैं सारे परिवार के साथ छत पर बैठता था जहां घर की सभी औरतें मिलकर मक्के दी रोटी और सरसों दा साग बनाते थे। आज भी जबकि सभी की शादी हो चुकी हैं और सभी अलग-अलग देशों में रहते हैं, हमारा रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत है क्योंकि हम बिना किसी तर्क के एक दूसरे को स्वीकार करते हैं। इस साल भी पिछले दो सालों की तरह मेरी बहन मेरे छोटे भाई और मुझे राखी भेजेगी और हम वीडियो कॉल पर राखी बांधेंगे।’’

सेठजी में प्रगति का रोल निभा रहीं रुम्मन अहमद कहती हैं, ‘‘मैं घर पर इकलौती हूं लेकिन मेरे दो कजिन भाई हैं जो मेरे बहुत करीब हैं। वे मुझसे छोटे हैं लेकिन वे मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। यदि कोई लड़का मेरे पास आता है तो वे दीवार की तरह खड़े होकर बड़े भाई बन जाते हैं। वे हमेशा फौरी प्लान के लिए तैयार रहते हैं। इस साल पहली बार मैं उनके साथ राखी नहीं मना पाऊंगी क्योंकि वे सभी विदेश चले गए हैं और इधर मेरा बहुत व्यस्त शूटिंग शेड्यूल है। ऐसे में मैं उन्हें मिस करूंगी। उनके साथ बाइक पर जाना और सुनहरी धूप का आनंद लेना मेरी सबसे खूबसूरत यादों में से एक है। जब भी मैं किसी मुश्किल में फंस जाती हूं या मुझे डांट पड़ती है तो वे हमेशा मेरी मदद के लिए आ जाते हैं। इस साल मैं उनके साथ नहीं रहूंगी लेकिन मैं उन्हें अपना प्यार भेजना चाहती हूं।’’

‘ऐसी दीवागनी देखी नहीं कहीं’ में तेजस्विनी का रोल निभा रहीं ज्योति शर्मा कहती हैं, ‘‘मेरी एक बड़ी बहन है जो मेरे लिए गॉडमदर की तरह है। वह मेरी पालक और मेरी सबसे बड़ी विश्वस्त है जिसके साथ मैं खूब लड़ती हूं और जिसे बहुत प्यार भी करती हूं। चाहे कुछ भी हो जाए वह हमेशा मेरे साथ रहती है। मुझे याद है जब वो चंडीगढ़ में पढ़ती थी तो मैं अपनी छुट्टियों में उनसे मिलने जाती थी और वह मां की तरह मेरा ख्याल रखती थीं। ऐसे में जब मां गुजर र्गइं तो उन्होंने ही सारे परिवार का ख्याल रखा। रक्षाबंधन मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि भले ही मैं लड़की हूं लेकिन मैं अपनी बड़ी बहन के भाई की तरह हूं और मैं उसे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हूं। मैं रक्षा बंधन पर उनके लिए बहुत से गिफ्ट्स भी भेजती हूं।’’

इंडियाज बेस्ट जुड़वाह को होस्ट कर रहे करणवीर बोहरा कहते हैं, ‘‘राखी मेरे लिए बहुत खास त्यौहार है। मुझे याद है रक्षा बंधन पर मेरा हाथ राखियों से भरा रहता था क्योंकि हम एक संयुक्त परिवार में रहते थे। हम सभी सुबह जल्दी उठ जाते थे। मैं अक्सर पूजा होने से पहले अपने गिफ्ट्स अपनी बहनों से छिपा लेता था। अपनी बहन मीनाक्षी के साथ मेरा एक खास रिश्ता है। वह मेरा बहुत ख्याल रखती है और मुझसे ज्यादा मजबूत और आक्रमक है। मेरे द्वारा उसकी रक्षा करने के बजाय वह ही मेरी रक्षा करती है। इस साल भी मैं उसके लिए कुछ खास करने की योजना बना रहा हूं।’’

‘पिया अलबेला’ में पूजा का रोल निभा रहीं शीन दास कहती हैं, ‘‘रक्षा बंधन मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मेरी बेस्ट फ्रेंड मेरी बहन ही है। मुझे खुशी है कि वह हमेशा मेरे साथ रहती है। हम लोग एक दूसरे के बेहद करीब हैं और एक दूसरे को पूरी तरह समझते हैं। मेरे कजिन भाई और बहन मुझे हमेशा रक्षा बंधन पर सरप्राइज देते रहे हैं। पहले तो वो कहते हैं कि वे इस साल नहीं आ सकते लेकिन फिर वो अचानक आकर दरवाजे पर घंटी बजाते हैं और मुझे गिफ्ट्स और चॉकलेट्स देते हैं। मेरे भाई हमेशा मुझसे यह वादा करते हैं कि ‘मैं तेरी रक्षा करूंगा’ और बदले में मैं भी उनसे यही वादा करती हूं।’’

Comments are closed.