बिहार में बहार है, बीजेपी फिर एक बार है l

बिहार : आज बिहार की राजनीति ने फिर एक बार पुरे देश को अपने तरफ खीच लिया l आज बिहार की राजनीति पर से कुछ दिनों से चल रहा नाटक आज खत्म हो गया l आज मात्र 3 घंटे के अन्दर बिहार मे पुराने गठबंधन का टूटना हो गया और नया गठबंधन भी बन गया l आज शाम 6.30 बजे नितीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया l इसके साथ ही बिहार में चल रही 20 माह पुरानी सरकार का आज अंत हो गया l नितीश के इस्तीफे के तुरंत बाद मोदी ने नितीश को इस्तीफा देने पर बधाई दी उस का जवाब नितीश ने भी धन्यवाद कह कर दिया l 

इस्तीफा के तुरंत बाद नितीश कुमार की पार्टी की मीटिंग हुए उसके साथ ही बीजेपी की भी बिहार मे बैठक हुए और इसके साथ ही दिल्ली मे भी बीजेपी संसदीये दल की बैठक चल रही थी l देखने में यह सब एक तरीके से फिक्स लग रहा है l 

इन सब ड्रामा का अंत भी हो गया और बीजेपी ने सरकार मे शामिल होने की घोषणा भी कर दी और वापिस नितीश को उन्होने अपना मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया l मतलब नितीश वापिस फिर एक बार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे l अब बिहार में नया गठबंधन बीजेपी और JDU का होगा l 

 

Comments are closed.