DGCA : एयरलाइन्स में रखे जाए हिंदी पेपर और मैगज़ीन l

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन महानिर्देसालय (DGCA) ने एयरलाइन्स को सलाह दी है की इंग्लिश पेपर और मैगज़ीन के साथ-साथ हिंदी का भी पेपर और मैगज़ीन रखा जाए l DGCA ने अपने नोटिस मे कहा की एयरलाइन्स को अब हिंदी मे भी यात्रियों को पेपर उपलब्ध करना चाहिए l भारत हिन्ढी राष्ट्र है और इसमे हमकों हिंदी भाषी यात्रिओ का भी धयान रखते हुए चाहिए l एयरलाइन्स को लिखे पत्र मे DGCA के संयुक्त निर्देशक जनरल ललित गुप्ता ने कहा की यात्रिओ को हिंदी मे पेपर उपलब्ध नहीं करना सरकार की नीतिओ के खिलाफ है l कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया ने इकॉनमी क्लास मे मांसाहारी भोजन नहीं देने का फैसला किया है l इसको एयर इंडिया ने खर्च कम करने का कारण बताया l 

 

 

 

 

Comments are closed.