देवेन भोजानी ने सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ में अन्ना का किरदार निभाने के लिये अपने पड़ोसियों से प्रेरणा ली

अपने वास्तविक जीवन से अलग किरदार निभाना आसान नहीं होता है। देवेन भोजानी के लिये इसी तरह की चुनौती थी, अन्ना का किरदार निभाने में। सोनी सब के नये शो ‘भाखरवड़ी’ में यह पुणे का एक महाराष्ट्रियन ब्राम्हण है। इस किरदार के, आदर्शवादी और सिद्धांतवादी होने के कारण, उसे ना केवल अनुशासन का पालन करने वाले के रूप में व्यवहार करना था, बल्कि मराठी भाषा पर उसकी बेहतरीन पकड़ भी होनी चाहिये। एक चर्चित एक्टर और डायरेक्टर होने के कारण, देवेन ने इस भूमिका के अनुसार मराठी बोलने पर पकड़ हासिल करने का फैसला किया।

 

 

उन्होंने कुछ खास शब्दों की उत्पत्ति के बारे में रिसर्च की और फिर उसका सही उच्चारण करना सीखा, कुछ जाने-माने मराठी राजनेताओं के भाषण सुने है और उनके तौर-तरीकों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया। अपनी भूमिका की तैयारियों के बारे में, देवेन भोजानी ने कहा, ‘‘मैंने उन महाराष्ट्रियनों को देखा जब वह हिन्दी बोलते हैं, ताकि अपने किरदार में भी वास्तविकता ला सकूं। इसके साथ ही मैंने अपने बचपन के बहुत पुराने पड़ोसियों से भी काफी प्रेरणा ली। वह एक पुराने मराठी व्यक्ति थे, जिनके बड़े ही सख्त सिद्धांत थे और मैं उन्हीं से काफी मिलता-जुलता किरदार निभा रहा हूं। मैंने उन सारे तौर-तरीकों को याद किया और अपने अभिनय में उन्हें शामिल किया ताकि अपने अन्ना के किरदार के साथ न्याय कर पाऊं।’’ देवेन को इस किरदार को परदे पर उतारते हुए देखना बहुत ही अच्छा अनुभव है, क्योंकि उनकी कड़ी मेहनत सही मायने में झलकती है।

 

Comments are closed.