भूल चूक माफ का गाना टिंग लिंग सजना जारी, धनश्री संग डांस करते दिखे राजकुमार राव

डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने सभी फैंस को चौंका दिया है। भूल चूक माफ फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया है, जिसमें धनश्री वर्मा ने अपने डांस स्टेप्स से सबको दीवाना बना लिया है। आइए जानते हैं किस गाने में धनश्री ने मचाई धूम।
राजुकमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत फिल्म भूल चूक माफ फिल्म का चौथा गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम है टिंग लिंग सजना। इस आइटम सॉन्ग में धनश्री वर्मा शानदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। गाने की शुरुआत अभिनेता राजकुमार राव से होती है, जिसमें वह बैचलर सरप्राइज पार्टी का आनंद उठाने जाते हैं। इसके बाद धनश्री की गाने में धमाकेदार एंट्री होती है, जिसमें वह लाल रंग के स्लीवलेस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उनके डांस मूव्स ने वहां मौजूद सभी को अपनी दीवाना बना लिया। इस गाने में तनिष्क बागची और मधुवंती बागची ने अपनी आवाज दी है, वहीं बात करें लीरिक्स तो इसे इरशाद कामिल ने लिखा है।
करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म भूल चूक माफ 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा अहम किरदार में हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
हाल ही में डांसर धनश्री वर्मा भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर चर्चा में थीं। भूल चूक माफ फिल्म के इस गाने से धनश्री ने सभी को चौंका दिया है। इससे पहले अभिनेत्री को अपारशक्ति खुराना के साथ ‘बल्ले नी बल्ले’ फिल्म के एक गाने देखा जी देखा मैंने में देखा गया था, जो ज्योति नूरन द्वारा गाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म आकाशम दाती से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं।
००

Comments are closed.