पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी ने बनाई अपनी पार्टी

 न्यूज़ डेस्क : पूर्व मंत्री और पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ  बुखारी के नेतृत्व में रविवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी अस्तित्व में आ गई। पार्टी का एलान बुखारी के लाल चौक स्थित आवास पर किया। शनिवार को पार्टी से जुड़ने वाले नेताओं की अहम बैठक हुई, जिसमें नए दल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस बीच पीडीपी को एक तगड़ा झटका लगा है।  

 

बुखारी ने कहा कि ये पार्टी लोगों की तर्कसंगत आकांक्षाओ का ध्यान रखेगी। हमारी पार्टी ऐसा कोई वादा नहीं करेगी जो सच पर आधारित नहीं हो। उन्होंने कहा कि अगर बख्शी साहब(बख्शी गुलाम मोहम्मद) के साथ मेरी तुलना की जाती है तो ठीक है। मुझे याद आता है कि बख्शी साहब का पॉलिटिकल और इकोनॉमिक विजन था। उसी विजन को आज उभारने की जरूरत है। 

बुखारी ने कहा कि चाहे छोटा व्यवसाी हो या बड़ा सबकी हालत खराब है। उन्होंने कहा कि हम चुप बैठते लेकिन मेरे जमीर ने मुझे यह इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा कि जो भी सियासी कैदी हैं उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। कुछ हमारे साथ थे जो आज भी प्रदेश से बाहर की जेलों में बंद हैं।

दिल्ली की सियासत उन्होंने कहा कि हम इस नजर से नहीं देखते कि दिल्ली में कौन राज कर रहा है। हम उसे भारत सरकार की नजर से देखते हैं। हमें उनके साथ चलना है। उन्होंने कहा कि अल्ताफ बुखारी इंडिपेंडेंट है और खुद फैसला लेता है। जब मैं सियासत में आया तब भी मेरा अपना फैसला था। कहा कि दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच अविश्वास का माहोल है।

 

Comments are closed.