मौसम विभाग का अलर्ट: दिल्‍ली में आंधी और तूफान के साथ मूसलाधार बारिश के आसार

नई दिल्ली । हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुआ सशक्त पश्चिमी विक्षोभ का दिल्ली एनसीआर में भी व्यापक असर दिखाई देगा। एक तरफ जहां मौसम विभाग ने मंगलवार को आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिनों तक रोज बारिश होगी। मौसम विभाग क अनुसार मंगलवार को हवा भी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

रविवार को भी हवा की रफ्तार काफी अधिक रही। हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक चली। इसकी वजह से अधिकतम तापमान लुढ़ककर महज 36.2 डिग्री सेल्सियस पर सिमट गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

सोमवार को तेज हवा की वजह से 38 डिग्री तक तापमान रह सकता है। शाम के समय तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से शाम के समय तेज हवा और हल्की बारिश होगी। वहीं मंगलवार को आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रह सकता है। बुधवार को भी हल्की बूंदाबांदी के आसार है। 11 मई को तापमान फिर से 40 डिग्री को पार कर सकता है।

Comments are closed.