‘पाब्लो एस्कोबार, द ड्रग लॉर्ड’ अब ज़ी5 पर, हिन्दी में

देखिए पाब्लो एस्कोबार की कहानी, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बना वह दुनिया का सबसे अमीर और सबसे दहशतगर्द आदमी, हिन्दी में ज़ी5 पर!

 

मुंबई। भाषायी सामग्री के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल एंटरटेनमेन्ट प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने मशहूर कोलंबियाई ड्रामा ‘पाब्लो एस्कोबार, द ड्रग लॉर्ड’ की रिलीज की घोषणा की है। तमाम अंतर्राष्टकृीय कार्यक्रमों को भारतीय भाषाओं में प्रस्तुत करने का अपना वादा निभाते हुए ज़ी5 ने स्पैनिश भाषा की इस सीरीज को हिन्दी में डब किया है।

कोलंबिया के ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार की जिंदगी पर आधारित इस सीरीज में कोलंबिया के टीवी और फिल्म एक्टर एंड्रेस पारा मेडिना मुख्य भूमिका में हैं। 74 एपिसोड की इस सीरीज में एस्कोबार की जिंदगी का सफर है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वह एक मामूली चोर से एक ड्रग तस्करी के साम्राज्य का सरगना बना। उसने कोकीन के व्यापार को करोड़ों का बिजनेस बना दिया था और जो कोई भी उसके रास्ते में आता था वह बड़ी बेरहमी से उसका खात्मा कर देता था। उसे अक्सर ‘किंग आॅफ कोकीन’ भी कहा जाता था और वह इतिहास का सबसे अमीर अपराधी था। इस शो में एस्कोबार की जिंदगी के हल्के-फुल्के पहलू भी होंगे जिसमें वह एक पति और एक पिता के साथ-साथ गरीबों के समर्थक के रूप में भी नजर आएगा।

ज़ी5 इंडिया बिजनेस की डिजिटल हेड एवं ईवीपी अर्चना आनंद कहती हैं, ‘‘पाब्लो एस्कोबार सबसे मशहूर अंतर्राष्टकृीय टीवी शोज में से एक रहा है। यह शो जब कोलंबिया में दिखाया गया था तो इसे रिकॉर्ड संख्या में दर्शक मिले थे। अब हम ज़ी5 पर इसे हिन्दी में पेश करने को लेकर उत्साहित हैं। इसके साथ ही हम दर्शकों को उनकी भाषा में बेहतरीन सामग्री परोसने का अपना वादा भी पूरा कर रहे हैं। वास्तविक जीवन पर आधारित कहानियों में एक अलग आकर्षण होता है और पाब्लो एस्कोबार की कहानी जैसी सनसनीखेज चंद ही कहानियां हैं। यह उन बहुत-से प्रीमियम इंटरनेशनल शोज में से एक है, जो हम भारतीय दर्शकों के लिए पेश करेंगे।’’

12 भाषाओं में 3500 फिल्मों, 350 से ज्यादा टीवी शोज़, 4000 से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज, 35 से ज्यादा थिएटर प्ले और 90 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स के साथ ज़ी5 सही मायनों में देश भर के दर्शकों के लिए बेमिसाल सामग्री प्रस्तुत कर रहा है। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस के साथ समझौते के तहत ज़ी5 तुर्की, पाकिस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन, कोरिया, चीन, स्पेन समेत कई अन्य देशों के चुने गए विश्वस्तरीय कार्यक्रम दिखाता है। ज़ी5 के साथ जिंदगी चैनल के सभी कार्यक्रम भी हैं, जिसे देश भर में खूब पसंद किया था और अब दर्शकों के लिए यह दोबारा दिखाए जा रहे हैं।

 

Comments are closed.