गोकुलदास हार्ट हॉस्पिटल एवं श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समितिए द्वारा निःशुल्क हृदय जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया l
गोकुलदास हार्ट हॉस्पिटल एवं श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समितिए द्वारा निःशुल्क हृदय जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में लगभग 500 लोगों ने अपनी जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया l
इंदौर : गोकुलदास हार्ट हॉस्पिटल एवं श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समितिए द्वारा निःशुल्क हृदय जांच व परामर्श शिविर का आयोजन रविवार 28 जनवरी को अग्रवाल कन्या विद्यालय जूना हाट मैदानए छावनी इंदौर में 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया। जिसका लाभ लगभग 500 लोगों ने लिया।
श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने बताया कि . समाज के लोगों के लिए शिविर का आयोजन किया है और हर माह इस तरह के शिविर का आयोजन करने का प्रयास करेंगे स यह आयोजन अग्रवाल समाज के लिए ही नहीं अपितु सभी समाज के लोगों के लिए होता है स इस तरह के कैंप को आयोजन करने का उद्देश समाज के लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है । इस कैंप को सभी समाज के लोगों द्वारा सराहा जा रहा है स
शिविर संयोजक राजेश अग्रवाल ;इंजी. ने बताया शिविर में आए लोगों की निरूशुल्क जांच की सुविधा तो है ही साथ ही आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों की बायपास सर्जरी में मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के अंतर्गत सहायता से नि:शुल्क सुविधा दिलाने मे प्रयासरत हैं। आगे उन्होने बताया की 2014 – 2015 मे गोकुलदस हॉस्पिटल की सहायता से हमने 30 बाइपास सर्जरी और 266 मोतियाबिंद की सर्जरी लेजर के माध्यम से पूर्व में की जा चुकी है ।
इस शिविर में डॉ अल्केश जैन ;एम डीए डी एमद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्टए डॉ अमरीश पटेल ;एम एस एएम सी एचद्ध वरिष्ठ ह्रदय शल्य चिकित्सकए डॉ बलराज झरबड़े ;एम डी मेडिसिन डॉ राजेश शाह ;एम डी मेडिसिन जैसे प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
डॉ अलकेश जैन ने शिविर मे आए लोगों को हार्ट को स्वस्थ रखने के उपायों पर चर्चा की।
गोकुलदास हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संजय गोकुलदास ने बताया . शिविर में मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के अंतर्गत बायपास सर्जरी एंजियोप्लास्टी आदि ऑपरेशन करवाने हेतु आवश्यक सहायता प्रदान की गई। शिविर में आने वाले मरीजों का ब्लड प्रेशरए शुगर और ईसीजी मुफ्त में किया गया। इसके अलावा ईको कार्डियोग्राफी 900 रुपए एवं टीएमटी 900 रुपए में तथा हार्ट की एंजियोग्राफी 5000 रुपए में की। बायपास की आवश्यकता होने पर सर्जरी में 15000 रुपए का तथा एंजियोग्राफी की ज़रुरत पड़ने पर 8000 रुपए का फायदा दिया जाएगा।
Comments are closed.