स्कुल फीस नियंत्रण नियम बनाने बाबत मांग पत्र दिया गया |

प्रदेश में स्कुल फीस नियंत्रण नियम बनाने करने एवं स्कूलों की मनमानी से परेशान पालकों की समस्या दूर करने के लिए मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री और व्यावसायिक राजधानी इंदौर संभाग के प्रभारी माननीय श्री जयंत मलैया जी, समर्थन बाबत मांग पत्र दिया गया |

इंदौर शहर के पालक विगत वर्षों से स्कूलों की फीस में 300% तक की गयी मनमानी बढ़ोत्तरी के खिलाफ संघर्षरत है इस मनमानी के खिलाफ कुछ पालकों की शिकायत अब एक आंदोलन का रूप ले चुकी है और समय समय पर पालकों द्वारा इसका शांतिपूर्ण तरीके से पुरे तथ्यों के साथ शहर में हर तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा है |

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री होने के साथ ही व्यावसायिक राजधानी इंदौर संभाग के प्रभारी होने के नाते हम सभी पालकों का श्री जयंत मलैया जी में आत्मीय विशवास है कि आप वे वाजिब समस्या को विधानसभा में पालकों के हित में “स्कुल फीस नियंत्रण नियम बनाने” और लागु करवाने में हर संभव मदद करेंगे, इस बाबत आपसे समर्थन कि अपेक्षा है ताकि स्कूलों कि मनमानियों से त्रस्त पालको को आपका सहयोग प्राप्त हो सके और वो अपने प्रदेश के वित्त मंत्री और संभागीय प्रभारी पर गर्व कर सके कि वो हमारी तकलीफो को समझते है |

यह स्पष्ट कर देना उचित है कि हम पालक किसी एक स्कुल के खिलाफ नहीं है, बल्कि सभी पालक प्राइवेट स्कूल कि मौजूदा शिक्षा व्यवस्था के मनमाने स्वरुप से त्रस्त है,जिसमें कि हर साल मनमानी फीस बढ़ोत्तरी, स्कुल ड्रेस,किताबों में कमीशन खोरी सहित कई समस्या से ग्रसित है और कोढ़ में खाज यह है पालकों के समस्या के निदान हेतु ना तो प्रदेश में किसी प्रकार का कोई नियामक है और ना ही कोई अंकुश , जबकि केरल, दिल्ली,UP और गुजरात सहित कई राज्यों में स्कूलों के लिए दिशा निर्देश के साथ फीस रेगुलेटरी कमीशन लागू कर दिया गया है

माननीय श्री जयंत मलैया जी से यह निवेदन किया की मध्य प्रदेश निजी  व्यावसायिक शिक्षण संस्था  (प्रवेश का विनियमन  एवं शुल्क का निर्धारण ) अधिनियम ,२००७ जैसा कानून आप निजी स्कूलों के लिए बनाये या इसी में संशोधन कर  निजी स्कूलों को शामिल करे | 2013 के  भाजपा के घोषणा पत्र में भी इस नियम को बनाए का वादा था जो अभी बाकि है और हमें उम्मीद ही  नहीं पूरा विश्वास है की इस शीतकालीन सत्र में आप इसे अवश्य बनाकर लागू कर देंगे |हम सभी पालकों को बहुत उम्मीद है की इस संवेदनशील मुद्दे में अपना पूरा सहयोग, पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे और आने वाले समय में आप इतिहास बनाएंगे, की मध्यप्रदेश में “स्कुल फीस नियंत्रण नियम बनाने” पास कराने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहा है |

निवेदक

समस्त सदस्य पालक संघ मध्यप्रदेश

Comments are closed.