‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ जैसा टैलेंट कोई सिंगिंग रियलिटी शो नहीं दिखा सकता: कुमार सानू

‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ जैसा टैलेंट कोई सिंगिंग रियलिटी शो नहीं दिखा सकता: कुमार सानू
इस शनिवार 1 जुलाई को ताजा कीजिए 90 के दशक की यादें जिसमें

सारे टैलेंटेड प्रतिभागी इस सिंगिंग लीजेंड को एक संगीतमय ट्रिब्यूट देंगे
ज़ी टीवी पर इस शनिवार 1 जुलाई को रात 9 बजे, बच्चों के लिए भारत के नं. 1 सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में मेलोडी किंग कुमार सानू सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे। वे इस शो में पहुंचकर सुपर टैलेंटेड प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाएंगे। अक्षय कुमार, आमिर खान, अजय देवगन, शाहरुख खान जैसे कई सितारों को अपनी जादुई आवाज देने वाले और एक से बढ़कर एक रोमांटिक गीत प्रस्तुत करने वाले कुमार सानू देश के अनेक गायकों की प्रेरणा हैं। अब ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ इस सिंगिंग लीजेंड को ट्रिब्यूट देते हुए 90 के दशक के उनके कुछ हिट गाने पेश करेंगे। ये सारी परफॉर्मेंस इतनी शानदार थीं कि कुमार सानू भी बीती यादों में खो गए और अपनी जवानी के दिनों को याद किया।
इस एपिसोड की शुरुआत भी हमेशा की तरह धमाकेदार हुई। यह सिंगिंग लीजेंड जब सेट पर आए तो शो के मेंटर्स, ज्यूरी और स्टुडियो में मौजूद दर्शकों से लेकर सभी लोग उनसे मिलने के लिए बेहद उत्सुक थे। लोग उन्हें प्यार से दादा बुलाते हैं और जब वे सेट पर आए तो सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इन प्रतिभागियों ने एक के बाद एक जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी जिसे देखकर ये सेलिब्रिटी गेस्ट उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। कुमार सानू ने कहा, ‘‘इन नन्हें बच्चों को इतनी खूबसूरती से परफॉर्म करते देखना एक शानदार अनुभव है। मैंने सभी परफॉर्मेंस का खूब मजा लिया और मैं यह कहना चाहूंगा कि शो के सभी प्रतिभागी जबर्दस्त हैं और वे बहुत आगे जाएंगे। आखिरकार, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स ऐसा टैलेंट दिखाता है जो कोई और सिंगिंग रियलिटी शो नहीं दिखा सकता। यह बेहतरीन टैलेंट की पहचान करने और उन्हें संवारने का एकमात्र मंच है।’’
सिर्फ इतना ही नहीं, बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन और शो की मेंटर नेहा कक्कर ने भी कुमार सानू के साथ परफॉर्म करने का अपना बचपन का सपना पूरा किया। उन्होंने सानू के साथ फिल्म ‘साजन’ का मशहूर रोमांटिक गीत ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ गाया। नेहा कक्कर बताती हैं, ‘‘जब मैं छोटी थी तो मैं सानू दा का नाम इंडस्ट्री की टॉप फीमेल सिंगर्स के साथ देखती थी और आज मैं उनके साथ परफॉर्म कर रही हूं। इससे मुझे इतनी खुशी मिली कि मैं अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वे आगे बताती हैं, ‘‘हमारे लिटिल चैंप्स ने बखूबी परफॉर्म किया और इस खास एपिसोड में उनकी सिंगिंग के जरिये हमने 90 के दशक की यादें ताजा कीं। यह कहने की जरूरत नहीं कि यह एक धमाकेदार एपिसोड हैं जिसमें दर्शकों को भी खूब मजा आने वाला है।’’

Comments are closed.