पैनासोनिक के नए 4के अल्ट्रा एचडी टीवी और यूए7 साउंड सिस्टम

पैनासोनिक के नए 4के अल्ट्रा एचडी टीवी और यूए7 साउंड सिस्टम के साथ ‘सिनेमेटिक अनुभव’ घर ले आएं

फिल्मनिर्माता के विज़न के अनुसार बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी तथा डाईनामिक साउंड 

7, वन-बाॅक्स डिज़ाईन 1700 वाॅट आरएमएस साउंड के साथ आता है, जो जबरदस्त बास के साथ रूम-फिलिंग साउंड देता है।
ऽ सभी माॅडलोंः 65 ईंच, 55 ईंच, 49 इंच व 43 ईंच में षानदार, चमकदार स्क्रीन।
ऽ पिक्चर हाॅलिवुड में ट्यूंड।
ऽ इनोवेटिव स्विच डिज़ाईनः स्विवेल एवं फ्लेक्सिबल फंक्षनलिटी के साथ।

नई दिल्ली, 29 मई, 2017: आधुनिक टेक्नाॅलाॅजी द्वारा बेहतर व्यूईंग का अनुभव प्रदान करते हुए इनोवेषन और 4के टेक्नाॅलाॅजी में अग्रणी पैनासोनिक इंडिया प्रा. लि. ने आज यूए7 साउंड सिस्टम एवं 4के अल्ट्रा एचडी टीवी की नई 2017 श्रृंखला के साथ अपना होम एंटरटेनमेंट अनुभव लाॅन्च किया। पैनासोनिक के हाई-एण्ड 4के टेलीविजन सीरीज ईएक्स750 तथा ईएक्स600 को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी व साउंड प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया है, जो फिल्मनिर्माता के ओरिज़नल विज़न के अनुरूप हैं। यूए7 साउंड सिस्टम की बेहतरीन साउंड क्वालिटी व्यूईंग का अनुभव बेहतर बनाती है और आपकी मूवीज़ तथा वीडियो का प्रभाव बढ़ाती है। इसकी स्क्रीन का आकार सभी 4के माॅडलों में 43 इंच से 65 इंच के बीच है। इस लाॅन्च के साथ यह जापानी कंपनी वित्तवर्श 2017-18 के अंत तक 4के टेलीविजन सेगमेंट में 10 प्रतिषत बाजार अंष हासिल करने का लक्ष्य बना रही है। पैनासोनिक ने नई दिल्ली में आयोजित इस लाॅन्च ईवेंट में ‘डिस्प्ले स्क्रीन के भविश्य- अदृष्य टीवी’ का भी प्रदर्षन किया।

एक बेहतरीन म्यूज़िक अनुभव प्रदान करने और आपकी जिंदगी के सगीत को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कंपनी अपनी 4के यूएचडी टीवी (49’’, 55’’, 65’’) के साथ आॅल-इन-वन साउंड सिस्टम यूए7 पेष करती है। यूए7 में रूम-फिलिंग एक्सपैंसिव साउंड और जबरदस्त बास (4 वूफर और 4 ट्वीटर, 2 सुपर वूफर) और एयरकेक बास का समावेष किया गया है, जो ऐसी जबरदस्त डाईनामिक साउंड निर्मित करते हैं, जो इसकी स्लिम खूबसूरत बाॅडी से कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है। 1700 वाॅट की साउंड के साथ इसमें कुल 10 स्पीकर हैं, जो आपके संगीत व आॅडियो कंटेंट को बेहतरीन क्वालिटी में पेष करते हैं। इसका साउंड सिस्टम स्टाईलिष और बेहतरीन डिज़ाईन हैक्सागोनल बाॅक्स डिज़ाईन के साथ आपके लिविंग रूम और टीवी के साथ बहुत ही आकर्शक रूप से फिट हो जाता है और षानदार रूमफिलिंग साउंड प्रदान करता है।

ईएक्स750ः हर तरह के लिविंग स्पेस के लिए प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी और इनोवेटिव फ्लेक्सिबल डिज़ाईन

2017 4के प्रो अल्ट्रा एचडी टीवी श्रृंखला में ईएक्स750 ध्वजवाहक माॅडल है, जो 65 इंच में उपलब्ध होगा। इसका मूल्य 3,10,000 रु. है। इसमें नया सिनेमा डिस्प्ले डिज़ाईन है, जो व्यापक कलर योजना, इंकी ब्लैक्स की बेहतर लोकल डिमिंग तथा षानदार ग्रेडेषंस द्वारा बेहतरीन ब्राईटनेस लेवल बनाकर वही प्रदर्षित करता है, जो फिल्मनिर्माता दिखाना चाहता है। अपने 4के प्रो एचडीआर हालमार्क के साथ ईएक्स750 550 निट्स सुपरब्राईट पैनल, एचडीआर1000 से सुसज्जित है तथा उसी स्टूडियो कलर एचसीएक्स2 प्रोसेसर से पाॅवर्ड है, जिसे पैनासोनिक की हाॅलिवुड लैब में अनुभवी विषेशज्ञों द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें एलईडी बैकलाईटिंग की डिजिटली इन्हेंस्ड लोकल डिमिंग द्वारा पिक्चर क्वालिटी बूस्ट की गई है। इसमें ब्लैक लेवल का बेहतर लोकलाईज़ेषन प्रदान करने के लिए अतिरिक्त प्रोसेसिंग के साथ फिजिकल बैकलाईट आॅपरेषन के बेहतरीन कंट्रोल हैं।

पैनासोनिक की ओरिजनल क्रांतिकारी कलर प्रोसेसिंग टेक्नाॅलाॅजी, 4के हेक्सा क्रोमा ड्राईव प्रो व्यापक कलर रेंज के साथ विविध कलर रिप्रोडक्षन प्रदान करती है, जिससे 4के देखने का षानदार अनुभव निर्मित होता है। पैनासोनिक ने डिजाईन की सीमाओं का विस्तार कर स्विवेल फंक्षनलिटी के साथ अपना इनोवेटिव ‘स्विच डिजाईन’ पेष किया है, जो पैनासोनिक के 65’’ ईएक्स750 के साथ व्यूईंग का बेहतरीन एंगल प्रदान करता है और आपके टेलीविजन को प्लेस करने के विस्तृत विकल्प प्रदान करता है।

ईएक्स600: वाईब्रैंट 4के एचडीआर इमेज और स्मार्ट टीवी अनुभव प्रदान करता है

हाई काॅन्ट्रैस्ट पैनल, एडवांस्ड कलर प्रोसेसिंग, अत्यधिक ब्राईटनेस और एडैप्टिव बैकलाईट डिमिंग के साथ ईएक्स600 सीरीज़ 55 इंच, 49 इंच और 43 इंच के स्क्रीन साईज में उपलब्ध है, जिसका मूल्य क्रमषः 1,78,900 रु., 1,41,000 रु. तथा 78,900 रु. है। तीव्र 1300 हटर््ज़ प्रोसेसिंग के साथ ईएक्स600 फास्ट मूविंग एक्षन सीन बहुत ही षानदार दिखाता है। आसान इस्तेमाल के लिए ईएक्स600 में माई होम स्क्रीन 2.0 है, जबकि नया आर्ट एवं इंटीरियर फ्रेम बहुत ही खूबसूरती से स्विच पैनल डिज़ाईन पैडेस्टल में समाहित किया गया है, जिससे स्टैंड की चैड़ाई अपनी सुविधा के अनुसार बदली जा सकती है।

षानदार पिक्चर क्वालिटी, जानदार लुक और आसान प्रयोग वाले फीचर्स का श्रेश्ठ मिश्रण प्रदान करने वाली नई 4के श्रृंखला सबसे अधिक स्मार्ट यूज़र अनुभव प्रदान करती है, और ग्राहकों को उनका एंटरटेनमेंट कंटेंट एक ही स्थान पर मिल जाता है। व्यूईंग के अनुभव में स्टाईलिस्ट ट्विस्ट और जबरदस्त साउंड के लिए आप नया यूए7 आॅल-इन-वन साउंड सिस्टम काॅम्बो आॅफर में ईएक्स750 65 इंच टीवी और ईएक्स 600 55 इंच टीवी व 49 इंच टीवी के साथ मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

लाॅन्च पर बोलते हुए श्री मनीश षर्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया और साउथ एषिया तथा वाईस प्रेसिडेंट, अप्लायंसेस कंपनी, पैनासोनिक काॅर्पोरेषन ने कहा, ‘‘2018 में पैनासोनिक के 100 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर आपको हार्डवेयर तथा साॅफ्टवेयर इनोवेषन के षक्तिषाली मिश्रण देखने को मिलेंगे, जो टीवी टेक्नाॅलाॅजी के विकास में दषकों के अनुभव तथा पैनासोनिक के साथ हाॅलिवुड के साथ 20 सालों के सहयोग से पैदा हुए हैं।’’

श्री नीरज बहल, एसोषिएट डायरेक्टर – बिजनेस ग्रुप हेड, कंज़्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘4के का रिज़ाॅल्यूषन एचडीआर डिस्प्ले टेक्नाॅलाॅजी की षुरुआत के साथ बेहतर बना दिया गया है। 2017 में 4के टेलीविजन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसके घटने के कोई आसार नहीं हैं। 4के अल्ट्रा टीवी की सेल्स 2017 के अंत तक बढ़ेगी और दुनियाभर के टीवी की संख्या में एक तिहाई से ज्यादा हो जाएगी। (थ्नजनतमेवनतबम ब्वदेनसजपदह)

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी 4के यूएचडी टीवी, ईएक्स750 और ईएक्स600 सीरीज़ की श्रृंखला के साथ पैनासोनिक यूए7 पेष कर रहा है, जो आॅल-इन-वन डाईनामिक साउंड सिस्टम है। इसका लक्ष्य हमारे ग्राहकों को सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करना है। यूए7 में कुल 10 स्पीकर हैं और यह ऐसी बेहतरीन डाईनामिक साउंड प्रदान करते हैं, जो इतने स्लिम और खूबसूरत टेलीविजन से कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। हेक्सा क्रोमा ड्राईव प्रो, हाई ब्राईटनेस पैनल और जबरदस्त स्मार्ट फीचर्स के साथ यह नई श्रृंखला ग्राहों को 4के रिज़ाॅल्यूषन का सर्वश्रेश्ठ अनुभव प्रदान करते हुए टीवी देखने का अनुभव बेहतर बनाएगी। पैनासोनिक पर हमारा निरंतर प्रयास है कि हम ग्राहकों को इनोवेषन पर केंद्रित रहकर सर्वश्रेश्ठ पिक्चर क्वालिटी और रोचक व्यूईंग अनुभव प्रदान करें।’’

Comments are closed.