पुराने नोटों को गिनती 24 घंटे जारी , 17 को रिपोर्ट संसद मे रखेंगे : RBI

नई दिल्ली : नोटबंदी से जुडी जानकारी देने के लिए कल दूसरी बार रिसर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल पार्लिमेंट ली कमिटी के सामने पेश हुए l उन्होने कहा की अभी पुराने नोटों की गिनती जारी है और इस की जानकारी वो वापिस 17 जुलाई को मानसून सेशन मे संसद मे रखेंगे l उन्होने कोई निश्चित अकड़ा नहीं बताया और कहा की अभी 24 घंटे नोटों की गिनती जारी है l 
बुधवार को कमिटी की मीटिंग तीन घंटे चली l उन्होने पटेल से सवाल किया की अभी तक कितना रकम सिस्टम मे वापिस आया l मगर गवर्नर ने इन सब सवालो का सही जवाब नहीं दिया और कमिटी उन से नाराज़ भी हो गई l उन के साथ डिप्टी गवर्नर एसएस मुंद्र भी थे l 
फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन ऍम. वीरप्पन मोइली ने बताया की अब गवर्नर को इस मामले मे आगे नहीं बुलाया जायेगा l उन्होने कुछ आकडे दिए है l इस के पहले जनवरी मे पहली मीटिंग मे मनमोहन सिंह ने भी पटेल से कोई सवाल नहीं पूछा था और कहा था की एक संस्था के तौर पर आरबीआई और गवर्नर का सम्मान करना चाहिए l 
 

Comments are closed.