सुप्रीमकोर्ट : नहीं हटेंगे उतर प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्र l

नई दिल्ली : आज सुप्रीमकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के समायोजन पर अपना फैसला सुनते हुए की प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्र नहीं हटाये जाएंगे l परन्तु सभी शिक्षकको शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी l उनको अपने अनुभव का वेटेज मिलेगा साथ ही उनको दो भर्तियो के अन्दर पास करनी होगी l इसके साथ ही TET शिक्षाको की भी नौकरी से खतरा टल गया है l 
प्रदेश मे इन सभी  शिक्षामित्र को सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित करना था l परन्तु इलहाबाद हाई कोर्ट ने उनका समायोजन रद्द कर दिया था l उसके बाद इनलोगों ने सुप्रीमकोर्ट का रास्ता चुना था l इनकी सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था l साथ ही सुप्रीमकोर्ट ने कहा था की जो भी पक्षकार लिखित रूप से अपना पक्ष रखना चाहता है वह एक हफ्ता के भीतर रख सकता है l 
शिक्षामित्रों की तरफ से अमित सिब्बल, सलमान खुर्सीद, नितेश गुप्ता और जयंत जैसे वकीलों ने अपनी दलील देते हुए कहा की यह लोग वर्षो से काम कर रहे है और अगर उनको हटाते है तो उनका भविष्य अधर मे चला जायेगा l जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनको राहत दे दी है l  

 

 

Comments are closed.