रामनाथ कोविंद अब देश के राष्ट्रपति l

नई दिल्ली : आज देश के 14 वे राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने शपथ ली l राष्ट्रपति पद की शपथ भारत के सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जेएस खेहर ने दिलाई l उसके बाद उनको 21 तोपों की सलामी दी गई l इस शपथ ग्रहण समारोह मे देश के सभी गणमान्य उपस्थित रहे l उन्होनें हिंदी मे शपथ लिया l संसद के सेंट्रल हॉल मे हुए इस शपथ ग्रहण समारोह मे ,शपथ लाने के बाद उन्होनें अपना पहला भाषण दिया l अपने पहले भाषण में उन्होनें उन्होने देश के निर्माताओ को याद करते हुए 8 लोगो का नाम लिया l यह 8 लोग है -महात्मा गाँधी, डॉ . राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राधाकृष्णन, डॉ. अब्दुल कलम, सरदार पटेल, भीमराव आंबेडकर, दीनदयाल उपाद्याय और प्रणव मुखर्जी l उनके शपथ लाने के बाद वह जे श्रीराम के नारे भी लगे l 
शपथ के पहले उन्होने राजघाट जा कर महात्मा गाँधी को अपना सम्मान प्रकट किया l अपने भाषण में उन्होनें कहा की- मुझे यह पद सौपने के लिए मै आप सभी का आभारी हु l यहाँ सेंट्रल हॉल आ कर मुझे फिर से पुरानी याद ताज़ा हो गई l मै यह संसद था, यही मैने अप सब से विचार -विमर्श करता था l कुछ सहमत और कुछ असहमत थे परन्तु यही लोकतंत्र की खूबसूरती है l  मै मिट्टी के घर मै रहता हु और वहां से यहाँ तक का सफ़र आप सब के सहयोग से संभव हो पाया है l उन्होनें कहा की गाँधी जी ने हमें मार्ग दिखाया, सरदार पटेल ने हमारे देश का एकीकरण किया l आंबेडकर साहब ने हम सभी को मानवीय गरिमा सिखाया l 21 वी सदी भारत की होगी l
कोविंद ने आडवानी और मुरली मनोहर जोशी को शपथ लेने के बाद जब मिलने पहुचे तो उन्होने उनको झुक कर अभिवादन किया l 
मगर राष्ट्रपति का पहला भाषण ही विवादित हो गया l कांग्रेस ने आज कहा की राष्ट्रपति ने देश के महान 8 नेताओ का नाम तो लिया मगर जवाहरलाल नेहरु का नाम नहीं लिए l इसपर कांग्रस ने कहा की कोविंद राष्ट्रपति तो हो गए है मगर अभी भी वो बीजेपी से बाहर नहीं आ पाए है l 

Comments are closed.