गुजरात में बाढ़ से हाल बेहाल 25 हज़ार लोग प्रभावित , 70 की मौत

अहमदाबाद : गुजरात में बारिश की वजह से हालात ख़राब होते जा रहे है l आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और 500 करोड़ के मदद की घोषणा की l गुजरात मे बाढ़ से जन जीवन अस्त -व्यस्त है l गुजरात मे अभी तक बाढ़ से 70 लोगो की जान चली गई है l अभी भी वह बारिश हो रही है और इस कारन बचाव और राहत कार्य मे परेशानी हो रही है l रुपानी ने कहा की सरकार सभी को सहायता पहुचाने का प्रयास कर रही है और हर किसी को सुरक्षित निकला जायेगा l सरकार इस बाढ़ प्रभावित लोगो के साथ है l
इस बीच NDRF की टीम और वायु सेना के जवान प्रभावित इलाकों मे अपना रेस्कुई ऑपरेसन चला रहे है l इस अभियान में अभी तक 25 हज़ार लोगो को सुरक्षित जगह लाया गया है l वही बाढ़ से प्रभावित 1000 लोगो को बचाव दलों ने जान बचाया है l सबसे ज्यादा प्रभावित जिला धनेरा, दीशा और थारडा है l यहाँ पानी लोगो के घर मे घुस गया है और आवश्यक सामग्री तथा खाने के चीजों की किल्लत हो गई है l 

Comments are closed.