सुरक्षा साधनों के अभाव में निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर

अलवर

शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के विजय नगर में रविवार देर शाम एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मिस्त्री की दो मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मिस्त्री छत पर प्लास्टर का कार्य कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह लकड़ी के बने अस्थायी तख्ते से फिसलकर नीचे गिर गया।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने उसे तत्काल उठाकर अचेत अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सोहनलाल निवासी नमन होटल के पीछे क्षेत्र से हुई है।

मृतक के साथी श्रमिक बदन सिंह ने बताया कि सोहनलाल पिछले आठ महीनों से विजय नगर स्थित इसी निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था। रोज की तरह रविवार को भी वह छत पर प्लास्टर कर रहा था, लेकिन वहां कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे। न तो वहां रेलिंग थी, न ही कोई स्थायी सीढ़ी या सहारा देने के लिए बल्ली लगी थी, जिससे वह संतुलन बनाकर कार्य कर सके।

सोहनलाल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जो इस हादसे का प्रमुख कारण बना। प्रशासन और श्रम विभाग से मांग की गई है कि निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 

Comments are closed.