बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्णा दास को मिली जमानत नहीं

30A 106 Hindi News Website

चटगांव

ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को 6 महीने बाद जमानत मिल गई है. वे बांग्लादेश की जेल में बंद थे. चिन्मय दास को पिछले साल नवंबर में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. चटगांव न्यायालय में जमानत पाने के कई असफल कोशिशों के बाद, चिन्मय दास के वकील ने आखिरकार ढाका में बांग्लादेश हाई कोर्ट में आज की सुनवाई में उन्हें जमानत दिलवाई है.

बता दें कि शेख हसीना के शासन के खात्मे के बाद चिन्मय दास बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के लिए एक प्रमुख आवाज के रूप में उभरे थे. इसके बाद उन्हें 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में ढाका पुलिस की जासूसी ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था. अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने 26 नवंबर को चटगांव के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. तब से वह जेल में थे.

The post बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्णा दास को मिली जमानत नहीं appeared first on Saahas Samachar News Website.

Comments are closed.