गुप्त मिशन ‘सिंदूर’ से जुड़ी सैन्य जानकारी लीक करने की साजिश नाकाम, गुरदासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में दो जासूस गिरफ्तार
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा
गुरदासपुर,19 मई । देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की एक खौफनाक साजिश को गुरदासपुर पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। एक बड़े काउंटर-एस्पियोनाज ऑपरेशन के तहत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारत की संवेदनशील सैन्य जानकारियां लीक कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह हैं। विश्वसनीय खुफिया इनपुट्स के आधार पर खुलासा हुआ कि ये दोनों युवक भारतीय सेना के अति-गोपनीय ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान तक पहुँचा रहे थे। इनमें सेना की तैनाती, टुकड़ियों की मूवमेंट और रणनीतिक ठिकानों की लोकेशन शामिल थी — विशेषकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाकों से संबंधित जानकारी।
गुरदासपुर पुलिस की टीम ने बेहद मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। उनकी मोबाइल डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच में चौंकाने वाले सबूत सामने आए हैं, जिनसे साफ है कि वे ISI के एजेंट्स के संपर्क में थे और उन्होंने भारत की सैन्य तैयारियों से जुड़ी जानकारियां साझा की थीं।
पुलिस ने उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और .30 बोर के आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी केवल एक क्रिमिनल केस नहीं, बल्कि देश की अखंडता के खिलाफ की गई साजिश को बेनकाब करने वाली कार्रवाई है।
इस सनसनीखेज मामले में डोरांगला थाना में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पंजाब पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और देश की सुरक्षा से समझौता करने की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.