अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा हमला, 30 खूंखार नक्सली ढेर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 मई । 
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके अबूझमाड़ की घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए भीषण मुठभेड़ में 30 से ज्यादा खूंखार नक्सली ढेर हो गए। यह अब तक का सबसे बड़ा और निर्णायक ऑपरेशन बताया जा रहा है, जिसने नक्सलवाद की रीढ़ तोड़ने का काम किया है।

यह मुठभेड़ बीते दो दिनों से सर्च ऑपरेशन के तहत चल रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्सली ठिकाने को घेरा, जंगलों में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज गूंज उठी। घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को भारी सफलता मिली। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े इनामी कमांडर और प्लाटून लीडर शामिल बताए जा रहे हैं।

इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), सीआरपीएफ और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। विशेष इनपुट्स के आधार पर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में आधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जो नक्सलियों के इरादों को उजागर करते हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो यह कार्रवाई सिर्फ मुठभेड़ नहीं, बल्कि नक्सली नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी रणनीतिक जीत है। मारे गए कई नक्सली सालों से वांछित थे और सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बने हुए थे। अब उनके सफाए से कई जिलों में नक्सली गतिविधियों पर सीधा असर पड़ सकता है।

मुख्यमंत्री ने इस ऑपरेशन की सराहना करते हुए सुरक्षाबलों को बधाई दी और कहा कि “नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है। यह कार्रवाई उन निर्दोष लोगों के लिए न्याय है, जो वर्षों से नक्सली हिंसा का शिकार बनते रहे हैं।”

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों के अनुसार कई घायल नक्सली भाग निकले हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए जंगलों में सघन तलाशी की जा रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन से जुड़े और भी चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

अबूझमाड़ की धरती आज गवाह बनी है उस साहस और पराक्रम की, जिसने वर्षों से जंगलों में छिपे आतंक के अंधकार को उजाले में लाकर खड़ा कर दिया है। यह ऑपरेशन न केवल सुरक्षाबलों के हौसले की मिसाल है, बल्कि यह संदेश भी कि अब नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.