ज़ी टीवी के ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह‘ में आए कॉमेडियन वीआईपी और विकल्प मेहता

ज़ी टीवी के ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह‘ में आए कॉमेडियन वीआईपी और विकल्प मेहता

ज़ी टीवी का आगामी रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह‘ अपने अनूठे काॅन्सेप्ट की वजह से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है। इस शो में देश के कुछ सबसे करीबी हमशक्ल जुड़वा लोगों के बीच एक खास रिश्ता दिखाया जाएगा। टीवी के दिल की धड़कन करणवीर बोहरा जो खुद जुड़वा बच्चियों के पिता हैं, इस शो को होस्ट करेंगे। उनके नाम की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस बात को लेकर उत्सुकता थी कि इस शो में उनके साथ और कौन होस्ट होंगे। जी हां, वह कोई और नहीं बल्कि सबसे चर्चित कॉमेडियन वीआईपी हैं जो अपनी कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री के लिए मशहूर हैं। भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी के क्षेत्र में अपना एक खास मुकाम हासिल करने वाले वीआईपी का असली नाम है विजय ईश्वरलाल पवार। वीआईपी के साथ इस शो में एक और उभरते कॉमेडियन विकल्प मेहता भी होंगे। वीआईपी और विकल्प, इस शो में क्रमशः कुदरत और करिश्मा नाम की दो जुड़वा बहनों की भूमिका में नजर आएंगे और दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे। यह शो 22 जुलाई को रात 8 बजे ज़ी टीवी पर शुरू हो रहा है।

टीवी पर अपनी वापसी को लेकर वीआईपी कहते हैं, ‘‘मैं ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह‘ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और इस शो में अपना खास अंदाज पेश करने की योजना बना रहा हूं। ऐसे शो के साथ वापसी करना शानदार है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे कुदरत के रूप में पसंद करेंगे और मुझे अपना प्यार देंगे। उन्होंने आगे बताया इस शो की शूटिंग के दौरान मैंने कुछ जुड़वा प्रतिभागियों से बात भी की और मुझे अक्सर भ्रम हो जाता था क्योंकि वह एक जैसे ही दिखते हैं। इस तरह के एक अलग रियलिटी शो के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है। यह अपने आप में मस्ती भरा है।‘‘
एक दूसरे से कभी जुदा ना होने वाले जुड़वा लोगों को ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह‘ में पहली बार एक दूसरे से अलग किया जाएगा और उन्हें दो अलग-अलग घरों में रखा जाएगा। वहां उन्हें हर तरह की शारीरिक और मानसिक चुनौतियां दी जाएंगी, जिसके जरिये यह पता लगाया जाएगा कि वह अपने जुड़वा से किस तरह जुड़े हुए हैं यानी कितने जुड़े और कितने जुदा हैं। 10 हफ्तों की इस नॉन-फिक्शन सीरीज का निर्माण देश के सबसे चर्चित जुड़वा रघुराम और राजीव लक्ष्मण की कंपनी मोनोज़ायगोटिक साॅल्यूशन्स ने किया है और उन्होंने ही इस शो का विचार भी पेश किया है। देश भर से लिए गए ऑनलाइन ऑडिशन के बाद ज़ी टीवी और मोनोज़ायगोटिक ने अमृतसर, पाली, दिल्ली, नागपुर, बनारस, सहारनपुर, कश्मीर, अजमेर, बेंगलुरु और किन्नौर से 11 सबसे प्यारे जुड़वां लोगों को चुना है। इनमें से हर जुड़वां के बीच एक खास रिश्ता है।

22 जुलाई से शुरू हो रहा है ‘इंडियाज़ बेस्ट जुड़वाह स्पेशल पार्टनर फिनोलेक्स केबल्स‘, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर

Comments are closed.