यूपी : आधार से लिंक होंगे सभी रक्तदाता, ब्लड एप का शुभारंभ

लखनऊ: शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ राज्य मंत्री महेंद्र सिंह ने यूपी ब्लड एप का शुभारंभ किया साथ ही इन्होने एक ब्लड डोनेशन वैन को रवाना किया l सरकार ने यह फैसला लिए है की प्रदेश मे अब ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन अब खुले में नहीं होगा l इसके लिए प्रदेश के हर मंडल पर एक ब्लड डोनेशन और कलेक्शन वन तैनात कर दी गई है l साथ ही संग्रहित ब्लड यूनिट को तत्काल सुरक्षित तापक्रम पर भी रखा जा सकता है l 

लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान मे आयोजित कार्यक्रम मे मंत्रियो ने दीप प्रजवलित कर रक्तदान को बढ़ावा देने मे सहयोग करने वाली संस्थान व ब्लड बैंक प्रभारियों को सम्मानित किया l मिशन डायरेक्टर अलोक कुमार ने कहा की 71 जिलों मे ब्लड बैंक अभी स्थापित कर दिया गया है और सभी इस साल अंत तक सभी जिलों मे ब्लड ब्लांक स्थापित कर दिया जायेगा l उन्होने बताया की एप के जरिये ब्लड बैंक की जानकारी मिल जानकारी साथ ही उस ब्लड बैंक मे उपलब्ध ब्लड की जानकारी और मिलने का समय भी पता चल जायेगा l 

 

 

Comments are closed.