इंफोसिस सीईओ सिक्का का इस्तीफा, निवेशकों का 22,519 करोड डूबा

नई दिल्ली: आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के सीईओ पद से विशाल सिक्का ने इस्तीफा से इस्तीफा दे दिया है l उनके इस्तीफे पर कंपनी संस्थापक नारायणमूर्ति ने कहा बोर्ड द्वरा लगाये आरोप और उसकी भाषा से दुखी हु और इनका जवाब देना मेरी प्रतिष्ठा के विरुद्ध है और सभी आरोप निराधार है l नारायणमूर्ति ने कहा की इन सभी आरोपों का सही समय और सही मंच पर जवाब दूंगा l 

इसके पहले सिक्का ने कहा की वो नारायणमूर्ति की अगुवाई मे हाई प्रोफाइल संस्थापको के बीच कटुता के बीच इस्तीफा दिया है l मूर्ति तथा बोर्ड ने सिक्का को दिए जा रहे उच्च वेतन को लेकर सवाल उठाया था l साथ ही कुछ पूर्व कार्यकारी को अलग होने से संबध pakage को लेकर भी सवाल खडे किये है l हालाकि इस मामले मे स्वतंत्र जाँच मे निर्देशक मंडल को दोष मुक्त करार दिया गया है परन्तु नारायणमूर्ति ने पूरी जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का दबाव बनाया l सिक्का ने कहा की इस समाधान मे उनके सैकड़ो घंटे बर्बाद हुए और इसलिए उन्होने इस्तीफा दिया l 

सिक्का के इस्तीफा के बाद इंफोसिस के शेयर मे बहुत गिरावट आई और इंफोसिस को मार्केट कैपिटल 22, 519 करोड गिर गया l सिक्का के इस्तीफा के बाद इंफोसिस का शेयर पहली बार इतनी गिरी और और निवेशको को भरी नुकसान हुआ है l 

 

 

Comments are closed.