– सोना 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद
– चांदी 37,000 रुपए प्रति किलो पर बंद
नई दिल्ली । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की चमक बढ़ती दिखी और इसकी कीमत 650 रुपए की तेजी के साथ 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। जानकारों का कहना है कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठाव बढ़ने से चांदी में भी मजबूती आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर पर दबाव बढ़ने की वजह से सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सर्राफा मांग में आई तेजी से सोने की कीमत मजबूत हो गई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताह के आखिर में तेजी के साथ 1,205.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 14.77 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा चालू त्यौहारी मौसम के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव तेजी के रुख लिए खुले और सप्ताह के अंत में 650- 650 रुपए की मजबूती के साथ 30,900 रुपए और 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
गिन्नी की कीमत भी सप्ताहांत में 100 रुपये की तेजी के साथ 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 250 रुपए की तेजी के साथ 38,250 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 60 रुपए की तेजी के साथ 37,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। समीक्षाधीन अवधि में चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुई।
Comments are closed.