इंदौर, मार्च 2020। दो दिवसीय नेशनल ब्लॉगर्स समिट का आगाज़ इंदौर प्रेस क्लब में कोरोना से बचाव के संदेश के साथ हुआ। मंच के विशाल एलसीडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्वीट प्रदर्शित था, जिसमें लिखा था से नो टू पैनिक, से यस टु प्रिकॉशन। इस आयोजन आगंतुकों का स्वागत तिलक लगाकर नहीं, बल्कि सेनेटाइजर लगाकर किया गया।
अतिथियों को उपहार में मास्क भेंट किये गए ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके। समिट का आयोजन ब्लॉगर्स अलायन्स और इंदौर प्रेस क्लब ने मिलकर किया है। इस आयोजन में करीब सौ से अधिक ब्लॉगर्स, पत्रकार और लेखक शामिल हुए।
कार्यकम के आरंभ में ब्लॉगर्स अलायन्स मप्र के अध्यक्ष डॉ प्रकाश हिन्दुस्तानी ने आयोजन के बारे में बताया की अम्बेडकर के आर्थिक विचारों की थीम क्यों चुनी गई है। मुख्य अतिथि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव प्रकाश दुबे ने की। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं की चर्चा की। प्रेस कौंसिल के सदस्य जयशंकर गुप्त ने कहा कि देश किस तरह अंबेडकर के विचारों से दूर जा रहा है। राज्यसभा टीवी के पूर्व कार्यकारी संपादकराजेश बादल ने अम्बेडकर के जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं की फ़िल्म बनाने के अपने अनुभव शेयर किए। दिल्ली से आये वरिष्ठ पत्रकार पीयूष बबेले ने आम्बेडकर के संदर्भ में अपनी पुस्तक के बारे में बताया। संचालन श्रुति अग्रवाल ने किया।
तकनीकी चर्चा सत्र में विश्व दीपक दीक्षित, देवेन्द्र जायसवाल, केशव पटेल, दीपक पाचपोर, वर्षा मिर्ज़ा, सुनीता शानू, ललित कुमार, हिमिका गांगुली आदि ने चर्चा की। हिमिका गांगुली ने कंटेंट मार्केटिंग पर अपने विचार रखे।
ब्लॉगिंग मोनेटाइजेशन, डेटा सिक्योरिटी, साइबर तकनीकों, पॉडकॉस्टिंग आदि पर भी चर्चा हुई। डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी ने आभार माना। समिट में ब्लॉगिंग से जुड़े मुद्दों पर मंगलवार को भी चर्चा होगी।
मंगलवार के वक्ता
ब्लॉगर्स समिट में मंगलवार को प्रियंका कौशल, विशाल यादव, फिल्मकार रवि शेखर, तेजश्री पुरंदरे, डॉ दीपक राय, हिमिका गांगुली, ब्लॉगिंग के विभिन्न तकनीकी और आर्थिक पक्षों पर चर्चा करेंगे।
Comments are closed.