अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर पर तालिबान का हमला

काबुल: तालिबान ने पश्चिमी अफगानिस्तान के शहर फराह पर हमला किया जिसमें कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरीद बख्तावर ने बताया कि आतंकियों ने प्रांत की राजधानी में कई सुरक्षा चौकियों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कई सुरक्षा बल हताहत हुए हैं लेकिन अभी वास्तविक संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकती.

फराह के जनप्रतिनिधि समीउल्ला समीम ने बताया कि शहर गवर्नर के आवास से महज 300 मीटर दूर भीषण जंग हुई. इस शहर के विभिन्न हिस्से पर तालिबान का नियंत्रण है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर सुरक्षा बल पूरे शहर पर जल्द से जल्द नियंत्रण नहीं बना पाए तो इस पर नियंत्रण पाना कठिन हो जाएगा.’’

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया गोलीबारी में कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गए

Comments are closed.