टबरना कैफे बार आयोजित कर रहा है कॉकटेल और मॉकटेल फेस्टिवल
टबरना कैफे बार के द्वारा आयोजित कॉकटेल और मॉकटेल फेस्टिवल 11 अगस्त से 17 अगस्त तक। फेस्टिवल में शहरवासी कर सकेंगे अनुभवी मिक्सिकोलॉजिस्ट के द्वारा तैयार किये गए कुछ ख़ास तरह के कॉकटेल और मॉकटेल का सेवन।
इंदौर, 10 अगस्त 2017 : देश में कहीं भी इंदौर शहर की बात होती है तो खाने-पीने का ज़िक्र सबसे पहले होता है। अब इस खाने-पीने के ज़िक्र में एक नाम और जुड़ गया है और वो है वेलोसिटी स्थित टबरना कैफे बार का। जहां मेहमानों को एक ही जगह पर दिन के हर समय हर तरह का व्यंजन उपलब्ध हो जाता है। टबरना कैफे बार में स्वादिष्ठ व्यंजनों के साथ ही मौसम के अनुकूल कॉकटेल और मॉकटेल का आनंद भी लिया ला सकता है। इसी कड़ी में अब शहरवासियों को कॉकटेल और मॉकटेल का शानदार और अनोखा टेस्ट देने के लिए टबरना कैफे बार ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक एक फेस्टिवल का आयोजन किया है।
फेस्टिवल के लिए खासतौर पर तैयार किए गए कॉकटेल और मॉकटेल में मुख्य रूप से बीच स्पाइस, ट्विस्टेड मोहितो, हॉट टोडी, टबरना ब्लड बाथ, मानसून स्पाइस, ब्लडी मारिया, क्रेनबेरी कामकाजी, ब्लू रॉक। साथ ही खास और बेहतरीन व्यंजनों में कोबन सलातासी सलाद, क्यूसो कॉटेज एस्पीनाकस, चिकन याकिटोरि, पेसकाडो टाकोज, फिजोलस केसाडीला, याकिसोबा, व्हाइट वाईन रिसोटो भी विशेष तौर पर उपलब्ध है।
टबरना कैफे बार के ऑनर सुधीर बिंदल ने बताया कि आज भी शहर में कॉकटेल और मॉकटेल उस तरह से नहीं आ पाया है जैसे मेट्रो शहर में आ चूका है और जब हम हर तरह से मेट्रो को फॉलो कर रहे है तो फिर कॉकटेल और मॉकटेल में पीछे क्यों रहे। सही मायने में उच्च स्तर की कॉकटेल और मॉकटेल से शहर का परिचय करवाने के लिए ही हमने इस फेस्टिवल का आयोजन किया है। फेस्टिवल में आने वाले मेहमान हमारे अनुभवी मिक्सिकोलॉजिस्ट के द्वारा तैयार किये गए और कुछ ख़ास तरह के बेहतरीन कॉकटेल और मॉकटेल का सेवन कर सकेंगे। निश्चित तौर पर यह अनुभव शहरवासियों के लिए यूनिक रहेगा।
टबरना कैफे बार के भरत बिंदल ने बताया कि टबरना कैफे बार को हम मध्य प्रदेश का लेटेस्ट और यूनिक कैफे बार कह सकते है। क्योंकि यहाँ ग्लोबल क्विज़ीन यानि दुनिया की कई तरह की वेरायटी को आप एक ही जगह पा सकते है। हमारे यहाँ ग्लोबल क्विज़ीन के अंतर्गत चाइनीस, कॉन्टिनेंटल, इटेलियन, मैक्सिकन, लेबनीज़, स्पेनिश, अमेरिकन और इंडियन फ़ूड की कई तरह की वेरायटी उपलब्ध है।
Comments are closed.