न्यूयॉर्क: ऐपल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स की शानदार बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स कार 400,000 डॉलर तक में नीलाम होने की उम्मीद है. सोथबाई ऑक्शन हाउस ने कहा कि ओरेकल के सीईओ लैरी एलीसन ने जॉब्स को यह कार खरीदने के लिए प्रात्साहित किया था.
हालांकि कारों को ले कर उनके शौक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन जर्मन ऑटो मोबाइल्स और उनके डिजाइनों के प्रति जॉब्स को विशेष रुचि थी.
उनके पास बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिलें और मर्सिडीज-बेंज एसएलएस थीं. जॉब्स ने अक्तूबर 2000 में यह कार खरींदी थी और 2003 तक यह कार उन्हीं के पास थी. यह नीलामी छह दिसंबर को होगी.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.