बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 47 अंक गिरकर, निफ्टी 43 अंक गिरकर खुला

नई दिल्ली: घरेलू बाजारों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,049.1 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 32,811 तक लुढ़क गया. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 32,867 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 43 अंक की गिरावट के साथ 10,052 के स्तर पर हुई. शुरुआती कारोबार में मेटल शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं. हालांकि, गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी जरूर देखने को मिली है.

मिडकैप-स्मॉलकैप में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़का है.

मेटल और फार्मा इंडेक्स टूटे
मेटल, फार्मा, बैंकिंग, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 24,180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है.

दिग्गजों में गिरावट
दिग्गज शेयरों में वेदांता, सिप्ला, अरविंदो फार्मा, भारती एयरटेल, यस बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक 6.4-1 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, भारती इंफ्राटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस, बॉश, बजाज ऑटो, हीरो मोटो और एचडीएफसी 1.2-0.3 फीसदी तक बढ़े हैं. मिडकैप शेयरों में केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और जीई टीएंडडी 4.1-2.5 फीसदी तक लुढ़के हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, मैक्स फाइनेंशियल, पेट्रोनेट एलएनजी और मैरिको 3.7-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं.

Comments are closed.