एल एन सी टी कॉलेज मे विज्ञानं प्रदर्शनी एवं  साइंस मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन

इंदौर | लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस  इंदौर में एल एन सी टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संस्थापक स्वर्गीय श्री सुरेश कुमार चौकसे की स्मृति में प्रतिभा फाउंडेशन  के सहयोग से विज्ञानं प्रदर्शनी एवं  साइंस मॉडल
एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने वर्किंग और नॉन वार्किंग मॉडल्स की मदद से जल संरक्षण और उर्जासंरक्षण का संदेश दिया।

इस प्रदर्शनी  एवं  साइंस मॉडल एग्जीबिशन में इंदौर , उज्जैन एवं देवास जिलों  के अनेक प्रमुख स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । इसमें 150 से अधिक  मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं।  मॉडल एग्जीबिशन के लिए ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधन और जलशक्ति यह तीन थीम्स रखी गई । इसमेंविद्यार्थियों ने वेस्ट टू बेस्ट  लप्रबंधन, वायु प्रदूषण, रासायनिक प्रक्रियाएं , सोलर कुकर ,स्मार्ट सिटी ,पेंडुलम वेव,आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट,इ कॉमर्स ऑनलाइन ट्रेडिंग  जैसे विज्ञान आधारित मॉडल बनाकर अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

 एस के सी एल एन  सी टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के एम् डी श्री सुप्रभात चौकसे ने   विज्ञानं  प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह  विज्ञानं प्रदर्शनी एवं  साइंस मॉडल एग्जीबिशन पिछले  तीन  वर्षों से आयोजित की जा रही है। छात्रों के  सर्वांगीणविकास के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्हीनेकहा  कि विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गए मॉडल आधुनिक भारत की उज्जवल तस्वीर को प्रस्तुत करते हैँ। उन्होंने विद्याथियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगले वर्ष से इस विज्ञानं प्रदर्शनी एवं साइंस मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा जिससे मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्याथी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।   इस उन्होंने विज्ञानमॉडलों का भी निरीक्षण किया और छात्रों से उनके मॉडल के बारे में जानकारी ली। एल एन सी टी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस इंदौर एम् डी श्री सुप्रभात चौकसे  ने इस अवसर पर विजेताओं  को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार राशि से सम्मानित किया ।

इस विज्ञानं प्रदर्शनी एवं  साइंस मॉडल एग्जीबिशन में प्रथम पुरुस्कार श्री माधव विद्यापीठ स्कूल(इंदौर) को    31000/- को प्रदान किया गया. द्वितीय पुरुस्कार के विजेता एकेसीलेंट एच एस स्कूल रहा जिन्हें 21000/- प्रदान किया गया | त्रितीय पुरुस्कार के विजेता दयानंद हाई सेकेन्ड्ररी स्कूल रहा जिन्हें 11000/- प्रदान किया गया |
      

इस अवसर  पर  श्री  सुप्रभात चौकसे   ने कहा कि  इस प्रकार के आयोजनों से  विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है जो उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने की और प्रेरित करता है। वे विज्ञानं और संस्कृति पर आधारित
अपने ऊर्जावान विचारों को प्रस्तुत कर  न  केवल अपने कौशल को सिद्ध कर सकते है बल्कि दूसरे के ज्ञान एवं अनुभवों को  आसानी से आत्मसात भी कर सकते हैं .

  समारोह में एल एन सी टी के ,प्राचर्य डॉ मनोज कुमार रावत,ग्रुप एडवाइजर श्री एस के दास , ,प्राचर्य एल  एन सी टी एस डॉ संध्या बगेरिआ ,प्राचार्य एल एन सी पी डॉ आर के नीमा ,ग्रुप डायरेक्टर एल एन सी पी  डॉ विनाश देसाई ,प्राचर्य एल एन सी पी  डॉ दीपक अग्रवाल सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। एल  एन  टी  एस  के रजिस्ट्रार  श्री एम् के दवे  द्वारा  आभार प्रदर्शन  किया गया.. कार्यक्रम का संचालन डॉ स्निग्धा भट्ट एवं आकांक्षा शर्मा द्वारा किया गया.

Comments are closed.