सैमसंग ने लॉन्च किया नया ‘मेक फॉर इंडिया’ गैलेक्सी ऐप्स स्टोर

न्यूज़ डेस्क : गैलेक्सी ऐप्स स्टोर अब सैमसंग यूज़र्स के लिए पर्सनलाइज़्ड ऐप रेकमेंडेशन प्रदान करता है और साइन इन को अनिवार्य ना रखते हुए डाउनलोड की अनुमति देता है l  

 

गुरुग्राम, -अपने मज़बूत यूज़र बेस के साथ कनेक्ट को और मज़बूती देते हुए सैमसंग इंडिया ने यूज़र्स को 12 भारतीय भाषाओं में पसंदीदा मोबाइल ऐप्लिकेशन को ऐक्‍सेस करने में सशक्‍त बनाने के लिए आज इंडस ऐप बाज़ार के साथ साझेदारी करने की घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब इंडस्ट्री देश भर के छोटे शहरों और नगरों से ऐप डाउनलोड में ज़बरदस्‍तवृद्धि देख रही है।

सैमसंग इंडिया के सर्विसेस मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर, संजय राज़दान ने कहा,‘टियर2 और टियर3 बाज़ारों में स्मार्टफोन की पहुंच और मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। हमने प्रमुख बाजारों में इसट्रेंड का अध्ययन किया और इंडस ऐप बाज़ार के साथ साझेदारी की ताकि स्‍थानीय भाषा में ऐप्लिकेशन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। इस साझेदारी सेहमारे मूल्यवान ग्राहक गैलेक्सी ऐप्‍सस्टोर पर अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपने पसंदीदा ऐप तक पहुंचने में समर्थ होंगे। इसके साथ ही हम आश्‍वस्‍त हैं कि देश भर के हमारे ग्राहकों को गैलेक्‍सी ऐप्‍स स्‍टोर अब कहीं ज़्यादा उपयोगी और यूज़र-फ्रेंडली लगेगा।’

सैमसंग की इस लेटेस्ट’मेक फॉर इंडिया’पेशकश से लाखों भारतीयों को उनकी स्‍थानीय भाषा में गैलेक्सी ऐप्‍स स्टोर पर ऐप्लिकेशन की एक विस्तृत सूची को ऐक्‍सेस करने में मदद मिलेगी। गैलेक्सी ऐप्स स्टोर अंग्रेज़ी के अलावा मलयालम, तेलुगु,तमिल,उड़िया, असमिया, पंजाबी,कन्नड़,गुजराती, हिंदी,उर्दू, बंगाली और मराठी भाषामें उपलब्ध है।

गैलेक्सी ऐप्‍स स्टोर अब यूज़र्स को साइन इन किएबिना कई सारीफ्री ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने में मदद करता है, जिससे उनकाअनुभव सहज और सरलहो जाता है।

राज़दान ने कहा,‘हम समझते हैं कि मोबाइल यूज़र्स के बीच उनकी स्‍थानीय भाषा में बातचीत करने की मांग बढ़ रही है। नया गैलेक्‍सी ऐप्‍स स्‍टोर उस दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। हमने यह भी एहसास किया कि ऐप्‍स स्‍टोर पर अनिवार्य साइन इन एक अलग स्टेप है और मुफ्त में डाउनलोड होने जाने वाली ऐप्‍स के लिए इस ज़रूरत को पूरी तरह हटा दिया गया है। पहले से बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस और गैलेक्‍सी ऐप्‍स स्‍टोर पर उपलब्‍ध ऐप्‍स की व्‍यापक सूची के साथ हमें विश्वास है कि हमारे गैलेक्‍सी यूज़र्स इस नए एक्सपीरियंस से खुश होंगे और इसे पसंद करेंगे।’

गैलेक्सी ऐप्स स्टोर एक दमदार पर्सनलाइज़्ड रेकमेंडेशन इंजन प्रदान करता है जो यूज़र्स को उनकी ज़रूरत के मुताबिक बेहतरीन ऐप डाउनलोड करने का विकल्‍प उपलब्‍ध कराता है। गैलेक्सी ऐप्स में एक ऐसा खास सेक्शन होगा जो सैमसंग स्मार्टफोन यूज़र्स को भारतीय इनोवेशन्स की जानकारी देगा, जो भारत सरकार के ‘स्टार्टअप इंडिया’ इनीशियेटिव के अनुरूप काम करता है।

Comments are closed.