सैमसंग ने टेलीविज़न को नए तरीके से बनाया ‘स्‍मार्ट’

गुरुग्राम, भारत- 8 अप्रैल, 2019- देश के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मोबाइल फोन ब्रैंड सैमसंग इंडियाने अपने नए स्‍मार्ट टीवी को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इस स्‍मार्ट टीवी में इंडस्ट्री में पहली बार पेश किए गए खास फीचर्स जैसे पर्सनल कम्‍प्‍यूटर, म्‍यूज़िक सिस्‍टम, होम क्‍लाउड, लाइव कास्‍ट और टू वे शेयरिंग उपलब्ध कराएगए हैं। यह नया टीवी लाइन अप और इसके साथ पेश किए गए नए फीचर्स, स्‍मार्ट टीवी में ‘स्‍मार्ट’ शब्‍द को नए तरीके से परिभाषित करने का काम करेंगे और साथ ही आपके होम एंटरटेनमेंट के अनुभव को एक नए स्‍तर पर ले जाएंगे। यहनए फीचर्स उपभोक्ताओं को पारंपरिक टेलीविज़न से हटकरएक नई दुनिया अनुभव करने का मौका देते हैं।

‘अनबॉक्‍स मैजिक एवरी डे’कैंपेन के तहत लॉन्‍च की गई स्‍मार्ट टीवी की यह नई रेंज, युवाओं को सार्थक लाभ प्रदान करते हुए उनकी जीवनशैली के साथ एकदम मैच करती है। यह सभी लाभ कंपनी के‘मेक इन इंडिया’इनीशियेटिव के तहत डिज़ाइन किए गए हैं, जिन्हें भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और वह कैसे अपने टेलीविज़न और अन्य स्मार्ट उपकरणों के साथ इंटरैक्ट करते हैं।

 

नए क्रांतिकारी स्मार्ट फीचर्स के साथ, सभी स्मार्ट टीवी अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ हाई डेफिनिशन रेंज से लेकर अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (यूएचडी) 4K मॉडल्स की बेजोड़ पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आते हैं, जो बेहतरीन कलर्स, ज़बरदस्‍त डिटेल्स और कॉन्ट्रास्ट लेवल प्रदान करते हैं।

 

सैमसंग इंडिया के कंज़्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री राजू पुल्‍लनने कहा, ‘सैमसंग मेंहम यूज़र्स को यूनीक सॉल्यूशन्स प्रदान करने के लिए एक ऐसा ईकोसिस्टम तैयार करने में यकीन रखते हैं, जो उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाए और उनकी जीवनशैली को समृ‍द्ध करे। लेटेस्ट स्मार्ट टीवी रेंज, पहले कभी ना पेश किए गए फीचर्सजैसे पर्सनल कंप्यूटर, म्यूजिक सिस्टम, होम क्लाउड, लाइव कास्ट और टू वे शेयरिंग के साथहमारे उपभोक्ताओं की विभिन्‍न जरूरतों को पूरा करती है। ग्राहकों को अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्‍ठ प्रोडक्ट्स पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, यह स्मार्ट टीवी कंस्यूमर एक्सपीरियंस को फिर से परिभाषित करेंगे।’  

नए सैमसंग स्मार्ट टीवी आपको अपने नए फीचर्स के साथ आश्चर्यचकित कर देंगे, जो आपके एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को एक नए स्तर पर ले जाएंगे। 

अनबॉक्‍स पर्सनल कम्‍प्‍यूटर: काम और मज़े का बैलेंस

नया स्मार्ट टीवी आपको अपने टेलीविज़न को पर्सनल कंप्यूटर में बदलने की सुविधा प्रदान करता है।इस सुविधा के साथ, कोई भी यूज़र अपने स्मार्ट टीवी को सिर्फ ब्राउज़िंग ही नहीं बल्कि एक पूरे कंप्यूटर में बदल सकता है।ग्राहक इससे डॉक्‍यूमेंट तैयार कर सकते हैं या क्लाउड से काम कर सकते हैं जैसे कि अपने स्कूल या ऑफिस के लिए प्रज़ेन्‍टेशन तैयार करना। यूज़र्स बड़ी या वाइड स्‍क्रीन का अनुभव लेने के लिए बिना इंटरनेट के वायरलेस तरीके से अपने लैपटॉप को स्‍मार्ट टीवी की स्‍क्रीन पर मिरर कर सकते हैं। इसका एक और यूनीक फीचर यह है कि यूज़र इंटरनेट के माध्‍यम से किसी भी लोकेशन से अपने लैपटॉप या कंप्‍यूटर तक पहुंच सकता है, उदाहरण के लिए आप किसी अधूरे काम को पूरा करने के लिए ऑफिस या किसी दूर जगह पर रखे अपने ऑफिशियल कंप्‍यूटर का उपयोग घर पर आराम से बैठकर कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी बेजोड़ सुरक्षा के लिए मल्टि-लेयर्ड नॉक्स के ज़रिए सुरक्षित हैं और क्लाउड पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 सर्विसेसका ऐक्सेस प्रदान करता है।

 

अनबॉक्‍स म्‍यूज़िक सिस्‍टम: म्यूज़िक मचाएगा धूम

नया सैमसंग स्मार्ट टीवी एक वर्चुअल म्‍यूज़िक सिस्‍टम के रूप में बदलकर एक संपूर्ण विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। यह यूज़र्स को विभिन्‍न रंगों के विकल्‍प के साथ अलग-अलग स्किन को चुनने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर स्क्रीन पर वि‍जुअल एलिमेंट्स को पेश कर एक शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करते हुए टीवी को एक वर्चुअल म्‍यूज़िक सिस्‍टम में बदल देता है।आप कई डिवाइस की प्लेलिस्ट को मैनेज कर सकते हैं और एक्सटर्नलस्पीकर के साथ एक बेजोड़ संगीत का अनुभव प्राप्‍त कर सकते हैं। अब से आपकी सभी बीट्स पहले से बेहतर सुनाई और दिखाई दे सकेंगी।

 

अनबॉक्‍स होम क्‍लाउड: आपका वर्चुअल क्‍लाउड

आपके पसंदीदा क्षणों को ऑटोमैटिक रूप से रिकॉर्ड करने के लिए सैमसंग स्मार्ट टीवी एक वर्चुअल क्‍लाउड में बदल जाता है। आपके स्‍मार्टफोन के वीडियो और फोटो बिना इंटरनेट कनेक्‍शन के ऑटोमैटिक रूप से और बिना तार के टीवी में लगे यूएसबी डिवाइस में ट्रांसफर हो जाती हैं। यह यूएसबी डिवाइस पासवर्ड से सुरक्षित होती है। यह फीचर आपके स्‍मार्टफोन की मैमोरी को खाली रखते हुए बेहतरीन पलों को कभी भी बड़ी स्‍कीन पर देखने की सुविधा प्रदान करता है। इसके लिए आपको शुरुआत में अपने स्मार्टफोन और टीवी को लिंक करना होगा और फिर जब आपका स्मार्ट फोन आपके स्‍मार्ट टीवी के करीब आएगा, तो आपका डेटा अपने आप यूएसबी ड्राइव पर स्‍टोर हो जाएगा।आप स्मार्ट टीवी के माध्यम से इंटरनेट के बिना अन्य स्मार्टफ़ोन पर उसी कंटेंट को वायरलेस रूप से शेयर कर सकते हैं।

 

अनबॉक्‍स लाइव कास्‍ट: पलों को शेयर करें

लाइव कास्ट फीचर की मदद से यूज़र किसी भी लोकेशन से पलों को स्मार्टफोन के ज़रिए इंटरनेट से अपने स्मार्ट टीवी पर निर्बाध रूप से देखने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर उपभोक्ताओं को सामूहिक मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के लिए लाइवस्ट्रीम को उन सभी के साथ शेयर करने की सुविधा देता है जिनके पास उस यूज़र के स्मार्ट टीवी का ऐक्सेस होता है।

 

 

अनबॉक्‍स टू वे शेयरिंग: किसी भी स्‍क्रीन पर आपका मनोरंजन

टू वे शेयरिंग, टीवी और स्‍मार्टफोन के बीच कंटेंट को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर एक यूज़र के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी को एक साथ काम करने की सुविधा प्रदान करता है। यूज़र बड़ी स्‍क्रीन पर मनोरंजन के लिए स्‍मार्टफोन के म्‍यूज़िक और वीडियो को स्‍मार्ट टीवी पर चला सकते हैं, या फिर व्‍यक्तिगत रूप से देखने के लिए टीवी के कंटेंट को बिना इंटरनेट के मोबाइल फोन पर लेकर आ सकते हैं।

 

सैमसंग स्‍मार्ट हब

सभी सैमसंग स्‍मार्ट टीवी स्‍मार्ट हब के साथ आते हैं, जो आपको सभीकंटेंट को एक जगह पर देखने की सुविधा देता है। स्मार्ट हब- लाइव टीवी, ऐप्स औरअन्य स्रोतों तक सिंगल ऐक्सेस प्रदान करता है। आप टीवी देखते समय कंटेंटब्राउज़ कर सकते हैं और उस पर जाने से पहले थंबनेल पर उसे प्रिव्यू कर सकते हैं। आपएक बड़ी स्क्रीन पर बेस्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंटेंट का आनंद ले सकतेहैं और मनोरंजन की एक ऐसी दुनिया में डूब सकते हैं जिसे आपने पहले कभीनहीं अनुभव किया था। इसमें उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार कंटेंट की एकविस्तृत श्रृंखला के साथ 10 से ज़्यादा स्थानीय भाषाओं में अंतर्राष्ट्रीय औरराष्ट्रीय कंटेंट के 60 हज़ार से ज़्यादा टाइटल्स शामिल हैं।

 

कीमत और उपलब्‍धता

सैमसंग के स्‍मार्ट टीवी की नई रेंज 32-इंच से शुरु होती है जिसकी कीमत 24,900 (एमआरपी) है और यह 82 इंच तक के साइज़ में उपलब्‍ध है। यह स्‍मार्ट टीवी सभी सैमसंग स्‍मार्ट प्‍लाज़ा और लीडिंग कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध हैं।

Comments are closed.