सफल खिलाड़ी होंगे सम्मानित

:: साढ़े छह लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि होगी वितरित ::

इन्दौर । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय, पश्चिम क्षेत्र तथा अंतर क्षेत्र विश्वविद्यालयीन खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों व उनके दल को सम्मानित करेगी।

प्रभारी निदेशक शरीरिक शिक्षक डॉ. सुनील दुधाले ने बताया की यह सम्मान समारोह 2 अगस्त को खंडवा रोड़ स्थित देअविवि के कम्प्यूटर विज्ञान अध्ययन शाला पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिरक्षक एवं खेल संचालक डॉ एस.एल. थाऊसेन मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग प्रोफेसर के.एन. चर्तुवेदी मौजूद रहेंगें, जबकि अध्यक्षता कुलपति नरेन्द्र धाकड़ करेंगे।

इस समारोह में खिलाडिय़ों का साढ़े छह लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी। डाइविंग से भाविका पिंगले, ताइक्वाडो से नितेश शर्मा, कुश्ती से अपूर्वा वैष्णव, क्रिकेट से विजी ट्रॉफी खेलने वाले मनन मेहता व हर्षल कदम का सम्मान होगा। साथ ही पुरुष साफ्टबॉल, महिला बेसबॉल, पुरुष व महिला टेनिस, पुरुष हैंडबॉल तथा महिला टेबल टेनिस टीमों तथा दल अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Comments are closed.