लगातार सातवें दिन नये शिखर पर रहा बाजार

– सेंसेक्स 112 अंक बढ़कर 37,607 पर बंद
– निफ्टी 37 अंक उछलकर 11,356.5 पर बंद

मुंबई । अमेरिकी यूरोपीय और एशियाई बाजारों में रही तेजी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की बढ़त के साथ साथ मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई लिवाली की बदौलत घरेलू शेयर लगातार सातवें दिन नये शिखर पर पहुंचकर बंद हुआ।

मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37,607 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 11,356.50 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांकों की ही तरह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 52 अंकों की तेजी के साथ 16,013 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 44 अंकों की तेजी के साथ 16,584 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार की शुरुआत मिश्रित ढंग के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 41 अंकों की तेजी के साथ 37,535 पर खुला। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,645 के ऊपरी स्तर और 37,299 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 8.5 अंकों की गिरावट के साथ 11,311.05 पर खुला। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,366 के ऊपरी और 11,268 के निचले स्तर को छुआ।

मंगलवार को बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,465 शेयरों में तेजी और 1,185 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस ने तीन फीसदी से अधिक का मुनाफा कमाया और बाजार पूंजीकरण के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया। बाजार बंद होते समय टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,43,222.16 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 7,51,414.89 करोड़ रुपए रहा।

Comments are closed.