लंदन: रोजर फेडरर ने सातवें एटीपी फाइनल्स खिताब के लिये शानदार शुरुआत करते हुए आज यहां जैक सॉक को सीधे सेटों में पराजित किया. चार महीने पहले रिकार्ड आठवीं बार विंबलडन जीतने वाले स्विस स्टार ने सॉक को 6-4, 7-6 (7/4) से हराया. वह पिछले साल चोटिल होने के कारण टूर फाइनल्स में नहीं खेल पाये थे. मौजूदा चैंपियन एंडी मरे, नोवाक जोकोविच और स्टैन वावरिंका, तीनों चोटों की वजह से इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में फेडरर और राफेल नडाल को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
फेडरर के ग्रुप के एक अन्य मैच में जर्मनी के युवा खिलाड़ी अलेक्सांद्र जेवेरेव ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-4, 3-6, 6-4 से पराजित किया. गौरतलब है कि एटीपी की ओर जारी रैंकिंग में फेडरर इस समय दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हैं. 31 साल के राफेल नडाल ने वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं.
नडाल ने इस सीजन में छह खिताब जीते, इनमें फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के रूप में दो ग्रैंड स्लैम तथा दो एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब शामिल हैं. साल के अन्य दो ग्रैंड स्लैम स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जीते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंवलडन खिताब पर कब्जा जमाया था.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.