काश्मीर में रोबोट्स भी करेंगे आतंकियों का मुकाबला

जम्मू-काश्मीर : काश्मीर मे सरकार ने आतंकियों और पत्थरबाजों से निपटने के लिए एक नया प्लान को मंजूरी दे दी है l इस के तहत सेना अब काश्मीर मे आतंकियों से मुकाबला करने के लिए 544 रोबोट्स की तैनाती करने का फैसला किया है l रक्षा मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है l 
मिली जानकारी के अनुसार इन रोबोट्स को जम्मू-काश्मीर के संवेदनशील इलाकों मे तैनात किया जायेगा l यह रोबोट्स गोला-बारूद की डिलीवरी कर सकने मे सक्षम होंगे l काश्मीर के जंगली इलाकों मे आतंकी अपने ठिकाने के रूप मे इस्तेमाल करते आये है l ऐशी परेशानीयों से निपटने मे यह रोबोट्स आतंकियों का मुकाबला भी करेंगे और सेना की सहायता भी l 
यह रोबोट्स आतंकियों के सभी गतिबिधियों पर भी नज़र रखेंगी साथ ही यह आतंकियों के खुफिया जानकारी जुटाने के साथ ही 200 मीटर की रेंज से उसका ट्रांसमिशन करने मे भी सक्षम होंगे l इस प्रोजेक्ट पर पिछले 8 माह से काम चल रहा था l इस प्रोजेक्ट को DRDO और CAIR दोनों मिल कर तैयार किये है l 

Comments are closed.