अपनी खुद की करेंसी चलता था राम रहीम , जाने क्या लिखा होता था उस पर

हरियाणा: राम रहीम के सिरसा आश्रम मे उन की खुद की करेंसी चलती थी l इस देश मे रहते हुए राम रहीम ने अपनी खुद की एक सामानांतर करेंसी बना रखी थी l इस का उपयोग सौदा के मुख्यालय मे दुकानदार ग्राहकों को छुट्टा देने के लिए किया जाता था l यहाँ ग्राहक यदि भारतीय करेंसी मे खुला नहीं दे पते थे तो दुकानदार उनको इसके बदले पांच और दस के प्लास्टिक के सिक्के या टोकन उन्हे दे दिया करते है l

डेरा के इन सिक्को पर “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा, डेरा सच्चा सौदा सिरसा” लिखा होता है l इन मुद्रा का इस्तेमाल लोग डेरा मुख्यालय के आस पास की दुकानों पर राते है l डेरा मुख्यालय एक हज़ार एकड़ टाउनशिप मे फैला है जहा स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल , सिनेमाहाल और सभी सविधाए है l यहाँ पर सभी दुकानों के नाम के पहले सच लिखा होता है l और यह मुद्रा इन्ही सच दुकानों पर चलता है l  

 

 

 

 

Comments are closed.