भारत को NSG का सदस्य बनाने के लिए ट्रम्प कर रहे कोशिस

एजेंसी: वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा की अमेरिका भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(NSG) मे भारत की सदस्यता को बेहद महत्वपूर्ण मसला मानता है l अमेरिका भारत को इस समूह मे शामिल करने के लिए और सक्रियता से समर्थन देने के तरीको पर विचार कर रहा है l नाम गोपनीय रखने की शर्त पर अधिकारी ने बताया की इस मुद्दे पर जल्द ही बैठक होने वाली है l उन्होने कहा की अमेरिका इस मसला को बेहद खास और महत्वपूर्ण मान रहा है l 
यह मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रम्प के बीच हुए मुलाकात मे भी उठा था l परन्तु उन्होने यह भी कहा की चीन के साथ इस मुद्दे को उठाया गया या नहीं यह मेरे जानकारी मे नहीं है l परन्तु अमेरिका इस मसले पर भारत के साथ है l 

Comments are closed.