‘2.0’ के साथ चीन में धमाका करने के लिए तैयार रजनीकांत, इतनी स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

नई दिल्ली: रजनीकांत की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वह सारे रिकॉर्ड धराशायी कर देती है और उससे जुड़ी जबरदस्त हाइप होती है. रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. खबर है कि फिल्म को चाइनीज भाषा में भी डब किया जाएगा और इसे चीन में 10,000 से 15,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. अगर फिल्म इतने भव्य ढंग से चीन में रिलीज हुई तो यह किस तरह की खलबली मचाएगी, इसे समझा ही जा सकता है. वैसे भी बॉलीवुड की फिल्मों का चीन में अच्छा बाजार बन गया है, इसकी ताजा मिसाल आमिर खान की ‘दंगल है.’

रजनीकांत की फिल्म 2.0 से जुड़ी यह जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी हैः

फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी हैं और फिल्म में उनका गेटअप चर्चा का विषय बना हुआ है. रजनीकांत की 2.0 इंधीरन (2010) का सीक्वल है और फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. 2.0 को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत और शंकर का कॉम्बिनेशन वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर डेडली रहा है. इस बार देखना है कि चाइनीज फैक्टर जुड़ जाने के बाद यह क्या कहर ढाते हैं.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.