रजनीकांत तो जीरो के शाहरुख से भी ज्यादा होंगे बोने

इस समय जहां बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अपनी फिल्म जीरो को लेकर चर्चाओं में हैं तो वहीं सुपरस्टार रजनीकांत भी फिल्म 2.0 को लेकर तहलका मचा रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रजनीकांत को बोना दिखाया गया है, इसे देख लोग कह रहे हैं कि यह तो शाहरुख से भी ज्यादा छोटे बोने लग रहे हैं। दरअसल करीब आठ साल पहले जब निर्देशक शंकर ने अपनी तमिल फिल्म इंथिरन रिलीज़ की थी तो उन्हें भी इस बात का एहसास नहीं था कि यह फिल्म इस कदर हिट होगी। अब उसी फिल्म का दूसरा भाग बड़े पर्दे पर फिल्म 2.0 के नाम से धूम मचा रहा है। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कि अब 3.0 के लिए भी दरबाजे खुल गए हैं।

गौरतलब है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह अक्षय कुमार ने जारी किया है। वैसे इस वीडियो को 3.0 का टीज़र बताया गया है, लेकिन ऐसा वाकई में है नहीं। यह सही है कि इस वीडियो में सुपरस्टार रजनीकांत एक कबूतर के ऊपर बैठे दिखे हैं और बता रहे हैं कि वो रोबोट का माइक्रो वर्जन है, यानि 3.0 हैं। वैसे इस बात का संकेत तो फिल्म 2.0 में ही दिया गया है। जबकि फिल्म के निर्देशक शंकर का कहना है कि यह सही है कि 3.0 का भी प्लान है लेकिन वो इस फ्रेंचाईजी को बिना रजनीकांत के आगे बढ़ाने की सोच भी नहीं सकते हैं।

बकौल शंकर जब भी दिमाग में चिट्टी का नाम आता है तो सीधे रजनी सर का ही चेहरा सामने आ जाता है। इसी के साथ शंकर कह जाते हैं कि वो 3.0 महज बनाने के लिए ही नहीं बनाएंगे, लेकिन यह हकीकत है कि यदि सब मनमुताबिक हुआ तो फिर इसके लिए भी रास्ते खुले हुए हैं। मतलब कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि जीरो में शाहरुख जितने बोने तो नहीं बल्कि उससे भी छोटे बोने के तौर पर आगे चलकर रजनीकांत को बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है।

Comments are closed.