रेलवे अब AC कोचों में नहीं देगी कम्बल !

नई दिल्ली : पिछले दिनों कैग की रिपोर्ट आने के बाद की रेलवे मे कम्बल एवं चादर की सफाई नहीं होती के बाद रेलवे ने अब नया प्लान बनाया है इस समस्या को दूर करने के लिए l जल्द ही रेलवे कुछ ट्रेनों मे प्रायोगिक तौर पर AC कोच मे कम्बल नहीं देने का प्लान बना रही है l कैग की रिपोर्ट आने के बाद रेलवे को चारों तरफ साईं आलोचना झेलनी पद रही है l जहां रेलवे अपने को हाईजीन बनाने का प्रयास कर रही उस टाइम ऐसी रिपोर्ट आना सभी प्रयास को  असफल करने जैसा है l 
एक अधिकारी ने बताया की रेलवे कोच का तापमान 24 डिग्री रखेगी , इस तापमान पर कम्बल की आवश्कता नहीं होती और यात्री बिना कम्बल के ही सो सकते है  वही अभी कोच का तापमान 19 डिग्री रखा जाता है l इस का अभी ट्रायल किया जायेगा और यह सफल हो गया तो ट्रेनों मे कम्बल मिलना एक जमाने की बात हो जाएगी l साथ ही रेलवे को अपने खर्चो को कम करने मे मदद मिलेगी l अभी एक कम्बल की धुलाई का 55 रूपए लगता है l  

Comments are closed.