हांगकांग ओपन : सिंधु ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जापान की अकानी को दी मात

हांगकांग। भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने अपना शानदार सफर जारी रखते हुए शुक्रवार को हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। सिंधू टूर्नामेंट के एकमात्र भारतीय चुनौती हैं।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेम में 21-12, 21-19 से पराजित किया। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता को अब फाइनल में जगह बनाने के लिए रतचानोक इंतानोन का सामना करना है। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसली सिंधू ने 36 मिनट तक चले मैच में शुरू से लेकर आखिरी तक जापानी शटलर पर दबाव बनाए रखा।

दूसरे गेम में जरूर यामागुची ने सिंधू को कड़ी चुनौती दी। 8-8 पर टाई होने के बाद यामागुची ने 14-8 की बढ़त बना ली थी। बाद में सिंधू ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और वापसी करते हुए स्कोर 18-18 कर दिया। सिंधू ने जल्द ही दो अंक लेकर 20-18 की बढ़त बना ली। अंत में एक अंक खाने के बाद सिंधू ने अपना आखिरी अंक लेकर 21-18 से शानदार जीत दर्ज की।

Comments are closed.