पैनासोनिक ने आॅफलाईन स्टोरों एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन श्रृंखला लाॅन्च की

ग्राहकों की मांग पर पैनासोनिक ने आॅफलाईन स्टोरों पर अपनी आॅनलाईन एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन श्रृंखला लाॅन्च की l

नई दिल्ली, 5 मार्च, 2018: ग्लोबल इनोवेशन एवं टेक्नोलाॅजी लीडर, पैनासोनिक इंडिया ने आज ग्राहकों के लिए देश के सभी अग्रणी रिटेल स्टोरों पर अपनी आॅनलाईन एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन श्रृंखला उपलब्ध कराने की घोषणा की है। हाल ही में लाॅन्च किए गए पी-100 (2जीबी), इलुगा आई9, रे 500 और रे 700 आॅफलाईन चैनलों पर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इससे पूर्व दिसंबर 2017 में ड्युअल कैमरा के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग के अनुरूप सभी रिटेल स्टोरों पर इलुगा रे 500 लाॅन्च किया था। प्रारंभ में केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध ये स्मार्टफोन देष के सभी अग्रणी रिटेल स्टोरों पर निम्नलिखित मूल्यों में मिलेंगेः
इलुगा आई9: 7,799 रु. ; इलुगा 500: 8,999 रु. ; इलुगा रे 700: 10,499 रु. ; पी 100 (2जीबी वैरिएंट): 6,299 रु.।

पी100 (2 जीबी वैरिएंट)
पी100 (2 जीबी) में बेहतरीन 5’’ एचडी 2.5 डी कव्र्ड डिस्प्ले और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्षन है, जो ड्यूरेबिलिटी के साथ हाई-क्वालिटी फिनिष प्रदान करता है। इसके काॅम्पैक्ट डिज़ाईन, स्मूथ कर्व और कम्फर्टेबल ग्रिप के कारण यह आपके हाथों में बहुत आसानी से आ जाता है। इसके अलावा पी100 का फिंगरप्रिंट सेंसर ग्राहकों को पूरी सुरक्षा प्रदान करके यूज़र अनुभव बढ़ाता है। यह स्मार्टफोन आसान मल्टीटास्किंग प्रदान करने के लिए एन्ड्राॅयड 7.0 नौगट पर चलता है तथा कई स्मार्ट एक्षंस और गेस्चर्स जैसे फेस अनलाॅक एवं वाॅईस रिकग्निषन फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 2200 एमएएच की बैटरी है। इसलिए यह ज्यादातर आॅन-द-गो रहने वाले ग्राहकों के लिए अच्छा है। यह स्मार्टफोन 6299 रु. में उपलब्ध है।

इलुगा आई9
इलुगा आई9 7.8 मिमी. का स्लीक व स्टाईलिश स्मार्टफोन है। यह अद्वितीय फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जिसके द्वारा ग्राहक केवल एक टच में खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं। इसके अलावा यह स्माटफोन को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माईक्रो एसडी कार्ड की सपोर्ट से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाईस केवल 7,799 रु. में उपलब्ध है।
पाॅवरपैक्ड इलुगा आई9 में 1.25 गीगाहटर््ज़ का क्वाडकोर प्रोसेसर, एन्ड्राॅयड नौगट 7.0 और 2500 एमएएच की बैटरी है, जो सर्वश्रेश्ठ परफाॅर्मेंस प्रदान करती है।
इस डिवाईस के 13 मेगापिक्सल आॅटोफोकस रियर कैमरा द्वारा आप श शनदार फोटो व शटिंग का अनुभव ले सकते हैं तथा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा आपको बेहतरीन सेल्फी प्रदान करता है। इसके अलावा ग्राहक वाटरमार्क, पैनोरमा, बस्र्ट मोड और विभिन्न फिल्टरों के माध्यम से फोटो एडिट करके उन्हें ज्यादा रोचक व मनोरंजक बना सकते हैं।

इलुगा रे 700
पाॅवरपैक्ड इलुगा रे 700 में क्विक चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की एलआई-पीओ विषाल बैटरी है। इसे आप एक बार चार्ज करके काफी लंबे समय तक चला सकते हैं। इसमें फेज़ डिटेक्षन आॅटो फोकस (पीडीएएफ) के साथ 13 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 258 रियर कैमरा लेंस लगा है तथा फ्लैष के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कम प्रकाष में भी बेहतरीन सेल्फी लेता है।

 इलुगा रे 700 में 5.5 ईंच का एफएचडी आईपीएस 2.5 डी कव्र्ड डिस्प्ले है, जो बेहतर आउटपुट के साथ क्रिस्टल क्लियर क्लैरिटी सुनिष्चित करता है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का डिस्प्ले प्रोटेक्षन फोन की स्क्रीन को क्षति से बचाता है। यह 1.3 गीगाहटर््ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर तथा 3 जीबी रैम से पाॅवर्ड है। यह कहीं भी और किसी भी समय तीव्र इंटरनेट और स्मार्टफोन के आॅपरेषंस सुनिष्चित करता है। रे 700 में इंटेलिजेंट फिंगरप्रिंट स्कैनर आपकी समस्त जानकारी को एन्क्रिप्षन चिप लेवल की सिक्योरिटी प्रदान करके सुरक्षित करता है। इस डिवाईस में 32 जीबी की मेमोरी है, जिसे माईक्रो एसडी कार्ड स्लाॅट द्वारा 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 10,499 रु. में उपलब्ध होगा।

इलुगा रे 500
इलुगा 500 में 4000 एमएएच की बैटरी है। इसमें ग्राहक परफेक्ट षाॅट लेने के लिए 120 डिग्री अल्ट्रा-वाईड 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल ड्युअल रियर कैमरा में स्विच कर सकता है। इस डिवाईस में 5 ईंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और इसमें 2.5 डी कव्र्ड मेटल बाॅडी है। यह 1.25 गीगाहटर््ज़ क्वाडकोर प्रोसेसर से सुसज्जित है। इसमें बिल्ट-इन ‘बैक टू प्रीवियस’ फीचर, फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो न केवल अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि ग्राहकों को एक टच में पिछली स्क्रीन पर ले जाता है। यह स्मार्टफोन आॅफलाईन चैनलों पर 8,999 रु. में यानि उसी मूल्य में उपलब्ध होगा जो इसका आॅनलाईन मूल्य है।

श्री पंकज, बिज़नेस हेड – मोबिलिटी डिवीज़न, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों से बढ़ती मांग और पहला ड्युअल कैमरा, इलुगा रे 500 को आॅफलाईन उपलब्ध कराने के बाद ग्राहकों से मिली षानदार प्रतिक्रिया के जबाव में हम अपने आॅनलाईन पोर्टफोलियो की उपलब्धता आॅफलाईन चैनलों पर बढ़ा रहे हैं। आॅफलाईन उपलब्ध कराई गई तीन डिवाईस, इलुगा आई9, इलुगा रे 700 और पी 100 (2जीबी) हैं। इन तीनों डिवाईस को भारी सफलता मिली है और आॅनलाईन स्पेस में इन्हें काफी पसंद किया गया है। हमारा मानना है कि आॅफलाईन स्पेस में भी यह ट्रेंड जारी रहेगा।’’

 

Comments are closed.