कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 मई । भारत के दमदार “ऑपरेशन सिंदूर” ने न सिर्फ आतंक की कमर तोड़ी है, बल्कि पड़ोसी देशों — पाकिस्तान और चीन — की नींदें भी उड़ा दी हैं। जिस तरह से भारतीय सेना ने सीमाओं पर सटीक रणनीति और जबरदस्त पराक्रम दिखाया है, उससे अब ड्रैगन भी बौखलाने लगा है। चीन, जो अब तक पर्दे के पीछे रहकर भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहा, अब खुलकर चालें चलने लगा है।
ऑपरेशन सिंदूर एक रणनीतिक सैन्य अभियान है जिसने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह ऑपरेशन इतना प्रभावी रहा कि भारत की आक्रामक नीति से चीन भी घबरा गया।
-
अरुणाचल में घुसपैठ की कोशिशें तेज़ कीं
भारत की उत्तरी सीमाओं पर दबाव बनाने के लिए चीन ने एलएसी पर सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं। यह रणनीति भारत का ध्यान भटकाने की चाल है। -
PAK के साथ गुप्त सैन्य समझौते
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान को ड्रोन, मिसाइल और सर्विलांस टेक्नोलॉजी में सहायता देने का वादा किया है। -
भारत के खिलाफ साइबर अटैक की साजिश
भारतीय डिजिटल नेटवर्क्स को निशाना बनाने के लिए चीन समर्थित हैकर्स के कई साइबर हमले हाल ही में सामने आए हैं। -
आर्थिक मोर्चे पर दबाव बनाने की कोशिश
चीन भारतीय मार्केट्स में माल की डंपिंग बढ़ाकर भारत की अर्थव्यवस्था को चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहा है।
भारत ने स्पष्ट कर दिया है — चाहे सीमा हो, साइबर हो या कूटनीतिक मंच — भारत अब हर मोर्चे पर जवाब देने को तैयार है। मोदी सरकार की “नो टॉलरेंस” नीति और सेना की अपराजेय रणनीति से अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि हमला भी करेगा।
ऑपरेशन सिंदूर ने जहां आतंकवाद को करारा जवाब दिया, वहीं चीन की चालबाजियों पर भी नकेल कस दी है। आने वाले समय में भारत की शक्ति और रणनीति का लोहा पूरी दुनिया मानेगी।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.