नई दिल्ली । दिवाली पर होने वाली आक्समिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के अस्पतालों ने एहतियातन अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके तहत मरीजों का तुरंत समुचित इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पतालों ने बर्न ओपीडी तैयार की है।
मरीज को तुरंत मिलेगा प्राथमिक उपचार
दिवाली के अवसर पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, अरुणा आसफ अली, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल समेत सभी बड़े-छोटे अस्पतालों ने जले हुए मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के लिए अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं। इसके तहत अस्पतालों ने डाक्टरों की टीम गठित की है जो इस तरह के मामलों को गंभीरता से देखेंगे और मरीज को तुरंत प्राथमिक उपचार देंगे।
50 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित
लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल की तैयारियों को लेकर अस्पताल की चीफ कैजुएलिटी मेडिकल ऑफिसर (सीसीएमओ) डॉ. रितु सक्सेना ने बताया कि दिवाली पर लोगों के जलने के मामले बड़ी मात्रा में सामने आते हैं। ऐसे मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल ने 50 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके साथ ही सभी वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है, साथ ही अन्य सभी विभागों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.