उत्तर कोरिया ने किया हाइड्रोजन बम का परिक्षण, ट्रम्प बोले लगाम लगाना जरुरी

एजेंसी: अमेरिका और जापान के विरोध के बीच उत्तर कोरिया ने दावा किया है की उसने हाइड्रोजन बम का सफल परिक्षण किया है l इस परिक्षण किआ चलते 9.8 तीव्रता का झटका महसूस किया गया है l पिछले परिक्षण की तुलना में यह 5-6 गुना अधिक ताकतवर था l 
इस परिक्षण के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इसको उत्तर कोरिया द्वारा खतरा उत्पन्न करने का कोशिस करार दिया l दोनों नेताओ ने आपसी सहयोग से इससे निपटने पर सहमती जताई l वाइट हाउस ने बताया की ट्रम्प ने इस मुद्दे पर तत्काल अबे से फ़ोन कर चर्चा की और दोनों ने इस बात पर बल दिया की उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के प्रयासों को और अधिक तेज़ किया जाए l दोनों नेताओं के बीच एक हफ्ता मे यह तीसरी बात है l 

Comments are closed.